यहोशू 15:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)32 लबाओत, शिलहीम, अइन और रिम्मोन। गांवों सहित समस्त नगरों की संख्या उनतीस थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल32 लबाओत, शिल्हीम, ऐन तथा रिम्मोन। सब मिलाकर उन्तीस नगर और उनके सभी खेत थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible32 लबाओत, शिल्हीम, ऐन, और रिम्मोन; ये सब नगर उन्तीस हैं, और इनके गांव भी हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)32 लबाओत, शिल्हीम, ऐन, और रिम्मोन; ये सब नगर उन्तीस हैं, और इनके गाँव भी हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल32 लबाओथ, शिलहीम, एइन तथा रिम्मोन; उनके गांवों सहित कुल उनतीस नगर. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201932 लबाओत, शिल्हीम, ऐन, और रिम्मोन; ये सब नगर उनतीस हैं, और इनके गाँव भी हैं। अध्याय देखें |
समस्त देश एक मैदान के रूप में बदल जाएगा: देश गेबा नगर से यरूशलेम के दक्षिण में स्थित रिम्मोन नगर तक एक विस्तृत सपाट भूमि हो जाएगा। परन्तु यरूशलेम अपने ऊंचे स्थान पर बसा रहेगा। उसकी नगर-सीमा बिन्यामिन-द्वार से नुक्कड़वाले फाटक तक (जहां प्राचीन काल में प्रवेश-द्वार था), हननएल मीनार से राजा के अंगूर-रस कुण्डों तक होगी।