Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 15:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 यह सीमा-रेखा अक्रबीम के चढ़ाव से आरम्‍भ होकर दक्षिण दिशा में सीन की ओर जाती थी। यह नेगेब क्षेत्र से, कादेश-बर्नेअ तक जाती थी। यह हेस्रोन से होते हुए अद्दार पहुँचती; और वहाँ से कर्का की ओर मुड़ जाती थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 यह सीमा बिच्छू दर्रा के दक्षिण तक जाती थी और सीन तक बढ़ी हुई थी। तब यह सीमा कादेशबर्ने के दक्षिण तक लगातार गई थी। यह सीमा हेस्रोन के परे अद्दार रक चलती चली गई थी। अद्दार से सीमा मुड़ी थी और कर्काआ तक गई थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और वह अक्रब्बीम नाम चढ़ाई की दक्खिनी ओर से निकलकर सीन होते हुए कादेशबर्ने के दक्खिन की ओर को चढ़ गया, फिर हेस्रोन के पास हो अद्दार को चढ़कर कर्काआ की ओर मुड़ गया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 और वह अक्रब्बीम नामक चढ़ाई के दक्षिणी ओर से निकलकर सीन होते हुए कादेशबर्ने के दक्षिण की ओर को चढ़ गयी, फिर हेस्रोन के पास हो अद्दार को चढ़कर कर्काआ की ओर मुड़ गयी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 और यह अक्रब्बीम चढ़ाई की ओर होती हुई ज़िन की ओर बढ़ जाती है, फिर कादेश-बरनेअ के दक्षिण से बढ़ते हुए हेज़रोन पहुंचती है, और अद्दार की ओर से कारका की ओर बढ़ जाती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 और वह अक्रब्बीम नामक चढ़ाई के दक्षिणी ओर से निकलकर सीन होते हुए कादेशबर्ने के दक्षिण की ओर को चढ़ गयी, फिर हेस्रोन के पास हो अद्दार को चढ़कर कर्काआ की ओर मुड़ गयी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 15:3
7 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् वे लौटकर एन-मिशपाट अर्थात् कादेश में आए। उन्‍होंने अमालेकी जाति के समस्‍त प्रदेश को, एवं हससोन-तामर में रहनेवाली एमोरी जाति को भी पराजित किया।


पहले महीने में इस्राएली समाज, समस्‍त इस्राएली मंडली, सीन के निर्जन प्रदेश में पहुँची। वे लोग कादेश मरूद्यान में ठहर गए। वहाँ मिर्याम की मृत्‍यु हो गई; और उसे वहीं गाड़ा गया।


जब मैंने तुम्‍हारे बाप-दादा को कादेश-बर्नेअ से इस देश को देखने के लिए भेजा था, तब उन्‍होंने भी ऐसा ही किया था।


और वह अकरब्‍बीम की ऊंचाई की ओर, दक्षिणी दिशा में मुड़ जाएगी। वह सीन को पार करती हुई दक्षिण में कादेश-बर्नेअ में समाप्‍त हो जाएगी। वहाँ से वह हसर-अद्दार की ओर जाएगी, और असमोन को पार करेगी।


उनके क्षेत्र की दक्षिणी सीमा मृत सागर के छोर से, दक्षिण की ओर उन्‍मुख खाड़ी से आरम्‍भ होती थी।


यह अस्‍मोन को पार करती हुई, मिस्र की बरसाती नदी के किनारे-किनारे होती हुई भूमध्‍यसागर तक जाती थी। यहाँ सीमा-रेखा समाप्‍त हो जाती थी। यह यहूदा-कुल के भूमि-क्षेत्र की दक्षिणी सीमा थी।


एमोरी राज्‍य की सीमा अक्रबीम के चढ़ाव से आरम्‍भ होती थी। वह सेला से निकलकर ऊपर की ओर जाती थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों