Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 14:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 पर जो भाई मेरे साथ गए थे, उन्‍होंने इस्राएली लोगों के हृदय को भय से आतंकित कर दिया था। फिर भी मैंने अपने प्रभु परमेश्‍वर का सच्‍चाई से अनुसरण किया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 किन्तु जो अन्य व्यक्ति मेरे साथ गए थे उन्होंने उनसे ऐसी बातें कीं जिससे लोग डर गए। किन्तु मैं ठीक—ठीक विश्वास कर रहा था, कि यहोवा हम लोगों को वह देश लेने देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 और मेरे साथी जो मेरे संग गए थे उन्होंने तो प्रजा के लोगों को निराश कर दिया, परन्तु मैं ने अपने परमेश्वर यहोवा की पूरी रीति से बात मानी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 और मेरे साथी जो मेरे संग गए थे उन्होंने तो प्रजा के लोगों का मन निराश कर दिया, परन्तु मैं ने अपने परमेश्‍वर यहोवा की पूरी रीति से बात मानी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 फिर भी उन लोगों ने, जो मेरे साथ वहां आये थे उनको डरा दिया; किंतु मैंने याहवेह अपने परमेश्वर की बात को पूरा किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 और मेरे साथी जो मेरे संग गए थे उन्होंने तो प्रजा के लोगों का मन निराश कर दिया, परन्तु मैंने अपने परमेश्वर यहोवा की पूरी रीति से बात मानी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 14:8
8 क्रॉस रेफरेंस  

तब जो गुप्‍तचर उसके साथ भेजे गए थे, उन्‍होंने कहा, ‘हम उन लोगों के विरुद्ध चढ़ाई करने में असमर्थ हैं; क्‍योंकि वे हम से अधिक शक्‍तिवान हैं।’


तब समस्‍त इस्राएली मंडली उच्‍च स्‍वर में भय से चिल्‍ला उठी। लोग रात-भर रोते रहे।


परन्‍तु मैं अपने सेवक कालेब को, जिसमें भिन्न आत्‍मा है और जिसने पूर्णत: मेरा अनुसरण किया है, उस देश में ले जाऊंगा, जहाँ वह गया था। उसके वंशज उस देश पर अधिकार करेंगे, जिसकी घाटियों में अमालेकी तथा कनानी जातियाँ निवास करती हैं। पर तुम कल लौटो और अकाबा की खाड़ी के मार्ग से निर्जन प्रदेश की ओर जाओ।’


केवल कनिज्‍जी यपून्ने का पुत्र कालेब और नून का पुत्र यहोशुअ उसको देखेंगे; क्‍योंकि उन्‍होंने मेरा, अपने प्रभु का, अनुसरण पूर्णतया किया है।”


हम कहां जा रहे हैं? स्‍वयं हमारे भाइयों ने हमारा हृदय निरुत्‍साह कर दिया है। वे कहते हैं, ‘वहां के लोग हमसे अधिक ऊंचे और अधिक बलवान हैं। उनके नगर विशाल हैं, जिनके गगन-चुम्‍बी परकोटे हैं। इसके अतिरिक्‍त हमने वहां दानव के वंशजों को भी देखा है।” ”


केवल यपून्ने का पुत्र कालेब उसको देखेगा। जिस देश की भूमि पर उसने पैर रखे हैं, वह मैं उसे तथा उसके वंशजों को प्रदान करूँगा; क्‍योंकि उसने मुझ-प्रभु का पूर्णत: अनुसरण किया है।”


यपून्ने के पुत्र और कनिज्‍जी गोत्र के कालेब ने इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर का सच्‍चाई से अनुसरण किया था; इसलिए आज तक हेब्रोन नगर कालेब के वंशजों के पैतृक-अधिकार में है।


ये वे लोग हैं जो मूर्तिपूजा के संसर्ग से दूषित नहीं हुए हैं, ये कुँवारे हैं। जहाँ कहीं भी मेमना जाता है, ये उसके साथ चलते हैं। परमेश्‍वर और मेमने के लिए प्रथम फल के रूप में इन्‍हें मनुष्‍यों में से खरीदा गया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों