यहोशू 14:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 कनान देश में ये भूमि-भाग पैतृक-अधिकार में इस्राएलियों को प्राप्त हुए, जिन्हें पुरोहित एलआजर, यहोशुअ बेन-नून और इस्राएली कुलों के परिवारों के मुखियों ने उनके मध्य बांटा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 याजक एलीआज़ार, नून के पुत्र यहोशू और इस्राएल के परिवार समूह के प्रमुखों ने निश्चय किया कि वे किस भूमि को किन लोगों को दें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 जो जो भाग इस्राएलियों ने कनान देश में पाए, उन्हें एलीआजर याजक, और नून के पुत्र यहोशू, और इस्राएली गोत्रों के पूर्वजों के घरानों के मुख्य मुख्य पुरूषों ने उन को दिया वे ये हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 जो जो भाग इस्राएलियों ने कनान देश में पाए, जिन्हें एलीआज़ार याजक, और नून के पुत्र यहोशू, और इस्राएली गोत्रों के पूर्वजों के घरानों के मुख्य मुख्य पुरुषों ने उनको दिया वे ये हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 पुरोहित एलिएज़र तथा नून के पुत्र यहोशू तथा इस्राएल के परिवारों के मुखियों द्वारा कनान देश में इस्राएलियों को दिया गया हिस्सा इस प्रकार है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 जो-जो भाग इस्राएलियों ने कनान देश में पाए, उन्हें एलीआजर याजक, और नून के पुत्र यहोशू, और इस्राएली गोत्रों के पूर्वजों के घरानों के मुख्य-मुख्य पुरुषों ने उनको दिया वे ये हैं। (प्रेरि. 13:19) अध्याय देखें |