Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 12:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 अपेक, लश्‍शारोन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 अपेक का राजा लश्शारोन का राजा

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 एक, अपेक का राजा; एक, लश्शारोन का राजा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 एक, अपेक का राजा; एक, लश्शारोन का राजा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 अफेक का राजा एक शारोनका राजा एक

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

18 एक, अपेक का राजा; एक, लश्शारोन का राजा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 12:18
7 क्रॉस रेफरेंस  

और यह कहा, ‘पूर्व दिशा की खिड़की खोलो।’ राजा ने उसको खोल दिया। एलीशा ने आदेश दिया, ‘तीर छोड़ो।’ राजा ने तीर छोड़ा। एलीशा ने कहा, ‘यह प्रभु की विजय का तीर है! सीरिया देश पर प्रभु की विजय का तीर! तुम अपेक नगर से सीरियाई सेना का पूर्ण संहार करोगे।’


देश विलाप कर रहा है, वह दु:ख से व्‍याकुल है। अनावृष्‍टि के कारण लबानोन की हरियाली कुम्‍हला गई, वह सूख गया। शारोन की उपजाऊ भूमि मरुस्‍थल बन गई। बाशान और कर्मेल क्षेत्र के वृक्ष सूख गए।


इसके अतिरिक्‍त कनानी जाति का समस्‍त प्रदेश, सीदोनी जाति का मआराह नगर, एमोरी राज्‍य-सीमा पर अपेक नगर तक,


इस सीमा-रेखा के अन्‍तर्गत गांवों सहित बाईस नगर थे : महलेब, अक्‍जीब, उम्‍माह, अपेक, रहोब, आदि।


पलिश्‍ती सामन्‍तों ने अपने सैन्‍य-दल अपेक में एकत्र किए। इस्राएली सैनिक यिज्रएल के झरने के समीप पड़ाव डाले हुए थे।


शमूएल की चर्चा समस्‍त इस्राएली देश में फैल गई। उस समय एली बहुत वृद्ध हो गया था। उसके पुत्र अपने ही मार्ग पर चल रहे थे। पर उनका मार्ग प्रभु की दृष्‍टि में कुमार्ग था। उन्‍हीं दिनों में यह घटना घटी। पलिश्‍ती सेना इस्राएलियों से युद्ध करने के लिए एकत्र हुई। अत: इस्राएली पलिश्‍तियों का सामना करने के लिए नगर से बाहर निकले। उन्‍होंने एबन-एजर में पड़ाव डाला और पलिश्‍ती सेना ने अपेक में पड़ाव डाला।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों