यहोशू 12:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 अपेक, लश्शारोन, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18 अपेक का राजा लश्शारोन का राजा अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 एक, अपेक का राजा; एक, लश्शारोन का राजा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 एक, अपेक का राजा; एक, लश्शारोन का राजा; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 अफेक का राजा एक शारोनका राजा एक अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201918 एक, अपेक का राजा; एक, लश्शारोन का राजा; अध्याय देखें |
शमूएल की चर्चा समस्त इस्राएली देश में फैल गई। उस समय एली बहुत वृद्ध हो गया था। उसके पुत्र अपने ही मार्ग पर चल रहे थे। पर उनका मार्ग प्रभु की दृष्टि में कुमार्ग था। उन्हीं दिनों में यह घटना घटी। पलिश्ती सेना इस्राएलियों से युद्ध करने के लिए एकत्र हुई। अत: इस्राएली पलिश्तियों का सामना करने के लिए नगर से बाहर निकले। उन्होंने एबन-एजर में पड़ाव डाला और पलिश्ती सेना ने अपेक में पड़ाव डाला।