Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 11:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 तब इस्राएल देश में अनक-वंशी नहीं रह गए। वे केवल गाजा, गत और अश्‍दोद नगरों में शेष रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 वहाँ कोई भी अनाकी व्यक्ति इस्राएल में जीवित न छोड़ा गया। जो अनाकी लोग जीवित छोड़ दिये गये थे, वे अज्जा, गत और अशदोद में थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 इस्राएलियों के देश में कोई अनाकी न रह गया; केवल अज्जा, गत, और अशदोद में कोई कोई रह गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 इस्राएलियों के देश में कोई अनाकी न रह गया; केवल अज्जा, गत, और अशदोद में कोई कोई रह गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 अज्जाह, गाथ तथा अशदोद के अलावा इस्राएल देश में कहीं भी अनाकी शेष न बचे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 इस्राएलियों के देश में कोई अनाकी न रह गया; केवल गाज़ा, गत, और अश्दोद में कोई-कोई रह गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 11:22
19 क्रॉस रेफरेंस  

तीन वर्ष व्‍यतीत होने पर यह घटना घटी। शिमई के दो गुलाम गत नगर के राजा आकीश बेन-माकाह के पास भाग गए। यह बात शिमई को बताई गई, ‘देखिए, आपके गुलाम गत नगर में हैं।’


इसके पश्‍चात् दाऊद ने पलिश्‍तियों को पराजित किया, और उन्‍हें अपने अधीन कर लिया। उसने पलिश्‍तियों के हाथ से गत नगर तथा उसके गाँव छीन लिए।


बरीआह और शेमअ उन पितृ-कुलों के मुखिया थे जो अय्‍यालोन नगर में रहते थे। इन्‍होंने गत नगर के निवासियों को युद्ध के मैदान से भगाया था।


तब उज्‍जियाह ने पलिश्‍ती नगर-राज्‍यों पर आक्रमण किया। उसने गत, यब्‍ने और अशदोद नगर-राज्‍यों की शहरपनाह गिरा दी, और अशदोद की सीमा में तथा पलिश्‍ती क्षेत्र के अन्‍य स्‍थानों में अपने नगर बसाए।


जिस वर्ष असीरिया के राजा सर्गोन ने अपने सेनापति को अश्‍दोद नगर पर आक्रमण करने के लिए भेजा था, और उसने वहाँ आकर युद्ध किया और उस पर अधिकार कर लिया था,


फ़िलिप ने अपने को अश्‍दोद नगर में पाया और वह कैसरिया पहुँचने तक सब नगरों में शुभ समाचार का प्रचार करता रहा।


इसी प्रकार गांवों में रहने वाली अव्‍वी जाति के लोगों को, जो गाजा तक फैले थे, कप्‍तोर देश से बाहर निकले हुए कप्‍तोरी लोगों ने नष्‍ट कर दिया, और स्‍वयं उनके स्‍थान पर बस गए।)


दानव के वंशजों, बड़े-बड़े और ऊंचे-ऊंचे कद के लोगों को पराजित करेगा, जिन्‍हें तू जानता है, और जिनके विषय में तूने यह सुना है, “इन दानव वंशियों के सामने कौन खड़ा हो सकता है?”


यहोशुअ ने दक्षिण के कादेश-बर्नेअ नगर से समुद्र तट के गाजा नगर तक, और गोशन प्रदेश से उत्तर के गिब्ओन नगर तक, विजय प्राप्‍त की।


कालेब ने वहाँ से अनक के तीन पुत्रों, शेशय, अहीमन और तलमय को निकाल दिया।


एक्रोन और भूमध्‍यसागर के मध्‍य के सब नगर और कस्‍बे जो अश्‍दोद के समीप थे।


अश्‍दोद नगर, उसके कस्‍बे और गांव, गाजा नगर, उसके कस्‍बे और गांव; ये मिस्र की बरसाती नदी की सीमा तथा भूमध्‍यसागर के तट तक फैले थे।


यहूदा के वंशजों ने गाजा नगर और उसके क्षेत्र की भूमि, अश्‍कलोन नगर और उसके क्षेत्र की भूमि, तथा एकरोन नगर और उसके क्षेत्र की भूमि को भी अपने अधिकार में कर लिया।


प्रभु ने इन जातियों को छोड़ दिया था : पलिश्‍ती जाति के पांच नगर-राज्‍य, समस्‍त कनानी जाति, सीदोनी जाति, और हिव्‍वी जाति, जो बअल-हेर्मोन पहाड़ से हमात के प्रवेश-मार्ग तक लबानोन पहाड़ पर रहती थी।


तब पलिश्‍ती पड़ाव से एक पराक्रमी योद्धा निकला। उसका नाम गोलयत था। वह गत नगर का रहने वाला था। उसकी ऊंचाई प्राय: तीन मीटर थी।


पलिश्‍तियों ने परमेश्‍वर की मंजूषा पर कब्‍जा कर लिया। वे मंजूषा को एबन-एजर नगर से अश्‍दोद नगर ले गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों