Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 10:36 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

36 तब यहोशुअ समस्‍त इस्राएलियों के साथ एग्‍लोन नगर से हेब्रोन नगर की ओर गया। उसने उसके विरुद्ध युद्ध आरम्‍भ कर दिया

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

36 तब यहोशू और इस्राएल के सभी लोगों ने एग्लोन से हेब्रोन की यात्रा की। उन्होंने हेब्रोन पर आक्रमण किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

36 फिर यहोशू सब इस्राएलियों समेत एग्लोन से चलकर हेब्रोन को गया, और उस से लड़ने लगा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

36 फिर यहोशू सब इस्राएलियों समेत एग्लोन से चलकर हेब्रोन को गया, और उस से लड़ने लगा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

36 फिर यहोशू और उनके साथ सभी इस्राएली एगलोन से हेब्रोन पहुंचे. उन्होंने उनसे युद्ध किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

36 फिर यहोशू सब इस्राएलियों समेत एग्लोन से चलकर हेब्रोन को गया, और उससे लड़ने लगा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 10:36
17 क्रॉस रेफरेंस  

अब्राम अपना तम्‍बू उखाड़कर ममरे के बांज वृक्षों के पास, जो हेब्रोन नगर में थे, आकर रहने लगे। उन्‍होंने वहाँ प्रभु के लिए एक वेदी बनाई।


जो सशस्‍त्र सैनिक प्रभु के वचन के अनुसार शाऊल का राज्‍य छीनकर दाऊद को सौंपने के लिए उसके पास हेब्रोन नगर में आए थे, उनकी संख्‍या, उनके कुल और अगुओं के नाम इस प्रकार हैं:


सादोक युवा था, पर वह शक्‍तिशाली था। उसके साथ उसके पितृकुल के बाईस सेनानायक थे।


सोराह, अय्‍यालोन और हेब्रोन। ये सब किलाबन्‍द नगर थे, और यहूदा तथा बिन्‍यामिन के कुल-क्षेत्रों में थे।


वे नेगेब क्षेत्र से होकर गए और उन्‍होंने हेब्रोन नगर में प्रवेश किया। वहाँ ऊंचे-ऊंचे अनक के वंशज अहीमन, शेशय और तलमय रहते थे। (हेब्रोन नगर मिस्र के सोअन नगर से सात वर्ष पूर्व बसा था।)


अत: यरूशलेम के राजा अदोनी-सेदक ने हेब्रोन के राजा होहम को, यमूर्त के राजा पिरआम को, लाकीश के राजा यापीआ को, एग्‍लोन के राजा दबीर को यह सन्‍देश भेजा :


उन्‍होंने उसी दिन उस पर अधिकार कर लिया, और उसमें रहनेवाले सब प्राणियों को तलवार से मार डाला। जैसा यहोशुअ ने लाकीश के साथ किया था वैसा ही उसने एग्‍लोन नगर को पूर्णत: नष्‍ट कर दिया।


और उस पर अधिकार कर लिया। उसने उसके राजा तथा उसमें रहनेवाले सब प्राणियों को तलवार से मार डाला। उसको तथा उसके गांवों को नष्‍ट कर दिया। उसने उसका एक भी प्राणी जीवित नहीं छोड़ा। जैसा उसने एग्‍लोन के साथ किया था, वैसा ही उसने हेब्रोन तथा उसमें रहनेवाले समस्‍त प्राणियों को पूर्णत: नष्‍ट कर दिया।


ये एमोरी जाति के पांच राजा, यरूशलेम, हेब्रोन, यमूर्त, लाकीश और एग्‍लोन के राजा, एकत्र हुए; और उन्‍होंने अपनी सेना के साथ गिब्ओन नगर पर आक्रमण कर दिया। उन्‍होंने गिब्ओन नगर के पास पड़ाव डाला और उसके विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया।


यहोशुअ को प्रभु द्वारा दिए गए वचन के अनुसार यहोशुअ ने यहूदा-वंशी लोगों की भूमि के मध्‍य कालेब बेन-यपून्ने को पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान की। यह भाग अनक के पिता अर्बा का नगर हेब्रोन था।


हूम्‍टाह, किर्यत-अरबा (अर्थात् हेब्रोन) और सीओर। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या नौ थी।


इस्राएलियों ने पुरोहित हारून के वंशजों को ये नगर दिए : हेब्रोन (हत्‍यारे के लिए निश्‍चित किया गया शरण-नगर) और उसकी चरागाह की समस्‍त भूमि; लिब्‍नाह,


वे उन कनानियों से भी युद्ध करने गए, जो हेब्रोन नगर में रहते थे। (हेब्रोन का नाम पहले किर्यत-अर्बा था) उन्‍होंने वहाँ शेशय, अहीमन और तलमय को पराजित कर दिया।


उन्‍होंने हेब्रोन नगर कालेब को दे दिया, जैसा मूसा ने कहा था। कालेब ने अनक के तीनों पुत्रों को उस नगर से निकाल दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों