Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहेजकेल 25:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 ‘स्‍वामी-प्रभु यों कहता है : एदोमी राष्‍ट्र ने यहूदा के वंशजों से प्रतिशोध लिया है, और यों प्रतिशोध लेकर उसने गंभीर अपराध किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 मेरा स्वामी यहोवा यह कहता है, “एदोम के लोग यहूदा के परिवार के विरुद्ध उठ खड़े हुए और उससे बदला लेना चाहा। एदोम के लोग दोषी है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 परमेश्वर यहोवा यों भी कहता है, एदोम ने जो यहूदा के घराने से पलटा लिया, और उन से बदला ले कर बड़ा दोषी हो गया है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 “परमेश्‍वर यहोवा यों भी कहता है : एदोम ने जो यहूदा के घराने से पलटा लिया, और उन से बदला लेकर बड़ा दोषी हो गया है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 “परम प्रधान याहवेह का यह कहना है: ‘क्योंकि एदोम ने यहूदाह से बदला लिया और ऐसा करके बहुत दोषी ठहरा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

12 “परमेश्वर यहोवा यह भी कहता है: एदोम ने जो यहूदा के घराने से पलटा लिया, और उनसे बदला लेकर बड़ा दोषी हो गया है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 25:12
16 क्रॉस रेफरेंस  

हे प्रभु, एदोम के वंशजों के विरुद्ध यरूशलेम के दिन स्‍मरण कर; उन्‍होंने यह कहा था, ‘ढाओ, इसकी नींव तक ढा दो।’


एदोम देश के विरुद्ध नबूवत : सेईर पहाड़ से कोई मुझे पुकार रहा है : “ओ रखवाले, रात कितनी शेष रही? रात कितनी गुजर गई?”


प्रभु की तलवार स्‍वर्ग में रक्‍त से तृप्‍त हो चुकी, देखो, वह एदोम राष्‍ट्र को, उन लोगों को, जिनका संहार करने का उसने निश्‍चय किया है, दण्‍ड देने के लिए उतर रही है।


यह कौन है जो एदोम देश से, लाल वस्‍त्र पहिने हुए बोसरा नगर से आ रहा है? उसका पहनावा फूला हुआ है, वह अति बलवान है। वह झूमता हुआ चला आ रहा है। ‘यह मैं हूं, मैं विजय की घोषणा करता हूं, मैं मुक्‍त करने में समर्थ हूं।’


इस प्रकार मैं मोआब को दण्‍ड दूंगा। तब उन्‍हें मालूम होगा कि मैं ही प्रभु हूँ।


‘स्‍वामी-प्रभु यों कहता है : पलिश्‍तियों के हृदय में इस्राएल के वंशजों के प्रति युग-युग से शत्रुता की भावना है। इसलिए उन्‍होंने शत्रुता और द्वेष की भावना से इस्राएलियों से प्रतिशोध लिया, और उनको नष्‍ट कर दिया।


‘स्‍वामी-प्रभु यों कहता है : मोआब देश के निवासियों ने कहा है कि यहूदा के वंशज अन्‍य जातियों के समान ही हैं। उनको भी अन्‍य राष्‍ट्रों के समान दण्‍ड मिला है।


‘देखो, यहां एदोम, और उसके राजा तथा उसके उच्‍चाधिकारी भी पड़े हैं। ये वीर योद्धा थे, किन्‍तु अब उन लोगों के साथ पड़े हैं, जिनका वध तलवार से हुआ है। ये बेख़तना और कबर में जानेवाले मृतकों के मध्‍य पड़े हैं।


अत: मैं, स्‍वामी-प्रभु, इन राष्‍ट्रों से और एदोम राष्‍ट्र से अत्‍यन्‍त क्रोध में कह रहा हूं: इन्‍होंने हर्ष-उल्‍लास से मेरे देश पर अधिकार किया और उसके प्रति घृणा प्रकट करते हुए उसको लूट लिया और उस पर पूर्ण कब्‍जा कर लिया।


ओबद्याह का दर्शन : प्रभु ने हमें यह संदेश दिया। स्‍वामी-प्रभु ने एदोम राष्‍ट्र के संबंध में यों कहा : “मैंने राष्‍ट्रों में इस समाचार के साथ एक दूत भेजा है : “युद्ध के लिए तत्‍पर हो। एदोम से युद्ध करने के लिए तैयार हो।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों