यहेजकेल 23:48 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)48 इस प्रकार मैं देश में होनेवाले व्यभिचार के कुकर्म का अन्त कर दूंगा। इससे देश की सब स्त्रियां सावधान हो जाएंगी, और वे तुम्हारे समान व्यभिचार न करेंगी और कामुकता से बची रहेंगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल48 इस प्रकार मैं इस देश की लज्जा को धोऊँगा और सभी स्त्रियों को चेतावनी दी जाएगी कि वे वह लज्जाजनक काम न करें जो तुमने किया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible48 इस प्रकार मैं महापाप को देश में से दूर करूंगा, और सब स्त्रियां शिक्षा पाकर तुम्हारा सा महापाप करने से बची रहेंगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)48 इस प्रकार मैं महापाप को देश में से दूर करूँगा, और सब स्त्रियाँ शिक्षा पाकर तुम्हारा सा महापाप करने से बची रहेंगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल48 “इस प्रकार मैं इस देश से काम-वासना का अंत कर दूंगा, ताकि सब स्त्रियों के लिये यह एक चेतावनी हो और वे तुम्हारे समान काम न करें. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201948 इस प्रकार मैं महापाप को देश में से दूर करूँगा, और सब स्त्रियाँ शिक्षा पाकर तुम्हारा सा महापाप करने से बची रहेगी। अध्याय देखें |
तुम्हारे जितने आबाद नगर हैं, वे सब उजड़ जाएंगे, तुम्हारे पहाड़ी शिखर के पूजागृह खण्डहर हो जाएंगे, और यों तुम्हारी वेदियां उजाड़ और ध्वस्त हो जाएंगी, तुम्हारी मूर्तियां तोड़ी जाएंगी, तुम्हारी सूर्य की प्रतिमाएं टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगी, और यों तुम्हारे हाथ की ये रचनाएं भूमि की सतह से मिट जाएंगी।