यहेजकेल 23:33 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)33 तू मतवालेपन में डूब जाएगी, तू दु:ख से छक जाएगी। तेरी बहिन सामरी का प्याला, आतंक और विध्वंस का प्याला है! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल33 तुम मदमत व्यक्ति की तरह लड़खड़ाओगी। तुम बहुत अस्थिर हो जाओगी। वह प्याला विनाश और विध्वंस का है। यह उसी प्याले (दण्ड) की तरह है जिसे तुम्हारी बहन ने पीया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible33 तू मतवालेपन और दु:ख से छक जाएगी। तू अपनी बहिन शोमरोन के कटोरे को, अर्थात विस्मय और उजाड़ को पीकर छक जाएगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)33 तू मतवालेपन और दु:ख से छक जाएगी। तू अपनी बहिन शोमरोन के कटोरे को, अर्थात् विस्मय और उजाड़ को पीकर छक जाएगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल33 तुम मतवालापन और दुःख से भर जाओगी, यह विनाश और निर्जनता का कटोरा है, यह तुम्हारी बहन शमरिया का कटोरा है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201933 तू मतवालेपन और दुःख से छक जाएगी। तू अपनी बहन सामरिया के कटोरे को, अर्थात् विस्मय और उजाड़ को पीकर छक जाएगी। अध्याय देखें |