Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यशायाह 43:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 पर प्रभु यों कहता है : ‘बीती घटनाओं को याद मत करो; प्राचीन काल की बातों पर विचार मत करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 सो उन बातों को याद मत करो जो प्रारम्भ में घटी थीं। उन बातों को मत सोचो जो कभी बहुत पहले घटी थीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 अब बीती हुई घटनाओं का स्मरण मत करो, न प्राचीनकाल की बातों पर मन लगाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 “अब बीती हुई घटनाओं का स्मरण मत करो। न प्राचीनकाल की बातों पर मन लगाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 “न तो पुरानी बातों को याद करो; और न ही अतीत पर विचार करो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

18 “अब बीती हुई घटनाओं का स्मरण मत करो, न प्राचीनकाल की बातों पर मन लगाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 43:18
9 क्रॉस रेफरेंस  

उसके अद्भुत कार्यों को, जो उसने किए हैं, उसके चमत्‍कारों को, उसके मुंह से निकले न्‍याय-निर्णयों को स्‍मरण करो,


अतीत की घटनाओं को स्‍मरण करो, क्‍योंकि मैं ही परमेश्‍वर हूं; मुझे छोड़ दूसरा कोई ईश्‍वर नहीं है। मैं ही परमेश्‍वर हूं, और मेरे समान दुसरा ईश्‍वर नहीं है।


‘देखो, मैं नया आकाश और नयी पृथ्‍वी बनाने जा रहा हूं। अतीत की बातें भुला दी जाएंगी, वे मन में भी नहीं आएंगी।


इस वर्तमान परमश्रेष्‍ठ तेज के सामने वह पूर्ववर्त्ती तेज अब निस्‍तेज हो गया है।


इसका अर्थ यह है कि यदि कोई मसीह के साथ एक हो गया है, तो वह नयी सृष्‍टि बन गया है। पुरानी बातें समाप्‍त हो गयी हैं और अब नई बातें आ गयी हैं।


तो तू उनसे मत डरना। तू केवल यह स्‍मरण रखना कि तेरे प्रभु परमेश्‍वर ने फरओ और समस्‍त मिस्र देश से कैसा व्‍यवहार किया था :


तू उन सब मार्गों को स्‍मरण करना, जिन पर तेरा प्रभु परमेश्‍वर तुझे चालीस वर्ष तक निर्जन प्रदेश में ले गया, जिससे वह तुझे पीड़ित करे और यह जानने के लिए तेरी परीक्षा ले, कि तेरे हृदय में क्‍या है, और कि तू उसकी आज्ञाओं का पालन करेगा अथवा नहीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों