Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यशायाह 43:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 मैं, केवल मैं प्रभु हूं, मेरे अतिरिक्‍त कोई उद्धारकर्ता नहीं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 मैं स्वयं ही यहोवा हूँ। मेरे अतिरिक्त और कोई दूसरा उद्धारकर्ता नहीं है, बस केवल मैं ही हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 मैं ही यहोवा हूं और मुझे छोड़ कोई उद्धारकर्ता नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 मैं ही यहोवा हूँ और मुझे छोड़ कोई उद्धारकर्ता नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 मैं ही याहवेह हूं, मुझे छोड़ कोई और नहीं है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 मैं ही यहोवा हूँ और मुझे छोड़ कोई उद्धारकर्ता नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 43:11
28 क्रॉस रेफरेंस  

उद्धार प्रभु से है : प्रभु, तू अपने निज लोगों को आशिष दे! सेलाह


“देखो, प्रभु परमेश्‍वर ही मेरा उद्धारकर्ता है; मुझे उसपर पूर्ण भरोसा है, मैं डरूंगा नहीं; क्‍योंकि प्रभु ही मेरा बल, और मेरी रक्षा है। वह मेरा उद्धारकर्ता बन गया है।”


यह मिस्र देश में स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु के लिए एक चिह्‍न और साक्षी होगा। जब मिस्र-निवासी अत्‍याचारियों के कारण प्रभु की दुहाई देंगे तब प्रभु उनके पास एक उद्धारकर्ता भेजेगा। वह उनकी रक्षा कर उनका उद्धार करेगा।


मैं प्रभु हूं, यही मेरा नाम है, मैं अपनी महिमा दूसरों को न दूंगा, जो स्‍तुति मुझे अर्पित की जाती है, वह मैं गढ़ी हुई मूर्तियों को नही दूंगा।


क्‍योंकि मैं तेरा प्रभु परमेश्‍वर हूं; मैं तुझे बचानेवाला, इस्राएल का पवित्र परमेश्‍वर हूं। मैंने तेरे विमोचन के मूल्‍य में मिस्र देश दिया है, तेरे बदले में इथियोपिआ और सबा देश दिए हैं।


प्रभु, इस्राएल का राजा, उसका छुड़ानेवाला, स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है : ‘मैं ही आदि हूं, मैं ही अन्‍त हूं, मेरे अतिरिक्‍त अन्‍य ईश्‍वर नहीं है।


मत डरो, भयभीत मत हो। मैं प्राचीनकाल से ये बातें तुम्‍हें बताता आ रहा हूं, तुम पर प्रकट करता आ रहा हूं। तुम मेरे गवाह हो। क्‍या मुझे छोड़ और कोई ईश्‍वर है? नहीं, मुझे छोड़ तुम्‍हारी कोई “चट्टान” नहीं है। मैं किसी अन्‍य को नहीं जानता।’


तू राष्‍ट्रों का दूध पीएगी, तू राजाओं का रस चूसेगी; और तुझे अनुभव होगा कि मैं-प्रभु तेरा उद्धारकर्ता हूं, मैं तेरा मुक्‍तिदाता हूं। मैं याकूब वंश का सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर हूं।


पर मैं यहूदा वंश पर दया करूंगा। मैं उसको मुक्‍त करूंगा; धनुष से नहीं, तलवार से नहीं, युद्ध से नहीं, अश्‍व से नहीं, घुड़सवार सैनिकों से नहीं, वरन् मैं स्‍वयं, उसका प्रभु परमेश्‍वर, उसे मुक्‍त करूंगा।’


जब तुम मिस्र देश में थे तब से मैं तुम्‍हारा प्रभु परमेश्‍वर हूं। तुम मेरे अतिरिक्‍त किसी को ईश्‍वर नहीं मानते। मेरे अतिरिक्‍त तुम्‍हें बचानेवला कोई नहीं है।


प्रभु ने मच्‍छ को आदेश दिया और उसने योना को समुद्र तट पर उगल दिया।


ओ सियोन के निवासियो, अत्‍यधिक आनन्‍द मनाओ! ओ यरूशलेम के निवासियो, जय-जयकार करो! देखो, तुम्‍हारा राजा तुम्‍हारे पास आ रहा है, वह धार्मिक है, उसने विजय प्राप्‍त की है। वह विनम्र है, और विनम्रता के प्रतीक गदहे पर, उसके बछेरू पर, नहीं, वह लद्दू के बछेरू पर बैठा है।


मेरा प्राण अपने मुक्‍तिदाता परमेश्‍वर में आनन्‍द मनाता है;


आज दाऊद के नगर में तुम्‍हारे मुक्‍तिदाता ने जन्‍म लिया है−यही प्रभु मसीह हैं।


किसी दूसरे व्यक्‍ति द्वारा मुक्‍ति नहीं है; क्‍योंकि समस्‍त संसार में मनुष्‍यों को कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया है, जिसके द्वारा हमें मुक्‍ति मिल सकती है।”


‘ओ इस्राएल, सुन! हमारा प्रभु परमेश्‍वर, एक ही प्रभु है।


और चोरी-चालाकी नहीं करें, बल्‍कि अपने को पूर्ण रूप से विश्‍वसनीय प्रमाणित करें। यह सब करने से वे हमारे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर की हितकारी शिक्षा की प्रतिष्‍ठा बढ़ायेंगे।


और उस मंगल दिन की प्रतीक्षा करें, जब हमारी आशाएँ पूरी हो जायेंगी और हमारे महान् परमेश्‍वर एवं मुक्‍तिदाता येशु मसीह की महिमा प्रकट होगी।


आप लोग हमारे प्रभु और मुक्‍तिदाता येशु मसीह के अनुग्रह और ज्ञान में बढ़ते रहें। उन्‍हीं की अभी और युगानुयुग महिमा हो! आमेन।


पिता ने अपने पुत्र को संसार के उद्धारकर्ता के रूप में भेजा। हमने यह देखा है और हम इसकी साक्षी देते हैं।


जो हमें हमारे प्रभु येशु मसीह द्वारा मुक्‍ति प्रदान करता है, उसी एकमात्र परमेश्‍वर को अनादि काल से, अभी और युग-युगान्‍तर तक महिमा, प्रताप, सामर्थ्य और अधिकार प्राप्‍त हो! आमेन!


“तुम जो कुछ देख रहे हो, उसे पुस्‍तक में लिखो और उसे सात कलीसियाओं को भेज दो − इफ़िसुस, स्‍मुरना, पिरगमुन, थुआतीरा, सरदीस, फिलदेलफिया, और लौदीकिया को।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों