यशायाह 41:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 मैंने सर्वप्रथम सियोन को यह बात बताई, “देख, वे वापस आ रहे हैं!” मैंने यरूशलेम के लिए शुभ सन्देश सुनानेवाले को नियुक्त किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 मैं यहोवा सिय्योन को इन बातों के विषय में बताने वाला पहला था। मैंने एक दूत को इस सन्देश के साथ यरूशलेम भेजा था कि: ‘देखो, तुम्हारे लोग वापस आ रहे हैं!’” अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 मैं ही ने पहिले सिय्योन से कहा, देख, उन्हें देख, और मैं ने यरूशलेम को एक शुभ समाचार देने वाला भेजा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 मैं ही ने पहले सिय्योन से कहा, “देख, उन्हें देख,” और मैं ने यरूशलेम को एक शुभ समाचार देनेवाला भेजा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 सबसे पहले मैंने ही ज़ियोन को बताया कि, ‘देख लो, वे आ गए!’ येरूशलेम से मैंने प्रतिज्ञा की मैं तुम्हें शुभ संदेश सुनाने वाला दूत दूंगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 मैं ही ने पहले सिय्योन से कहा, “देख, उन्हें देख,” और मैंने यरूशलेम को एक शुभ समाचार देनेवाला भेजा। अध्याय देखें |