Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यशायाह 41:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 लोग यह देखेंगे, वे यह जानेंगे, और विचार करेंगे। तब वे यह समझेंगे कि प्रभु के हाथ ने ही यह अद्भुत कार्य किया है; इस्राएल के पवित्र परमेश्‍वर ने ही यह उपजाया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 लोग ऐसा होते हुए देखेंगे और वे जानेंगे कि यहोवा की शक्ति ने यह सब किया है। लोग इनको देखेंगे और समझना शुरु करेंगे कि इस्राएल के पवित्र (परमेश्वर) ने यह बातें की हैं।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 जिस से लोग देखकर जान लें, और सोचकर पूरी रीति से समझ लें कि यह यहोवा के हाथ का किया हुआ और इस्राएल के पवित्र का सृजा हुआ है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 जिससे लोग देखकर जान लें, और सोचकर पूरी रीति से समझ लें कि यह यहोवा के हाथ का किया हुआ और इस्राएल के पवित्र का सृजा हुआ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 कि वे देख सकें तथा इसे समझ लें, कि यह याहवेह के हाथों का कार्य है, तथा इसे इस्राएल के पवित्र परमेश्वर ही ने किया है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 जिससे लोग देखकर जान लें, और सोचकर पूरी रीति से समझ लें कि यह यहोवा के हाथ का किया हुआ और इस्राएल के पवित्र का सृजा हुआ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 41:20
20 क्रॉस रेफरेंस  

ये सब जानते हैं कि प्रभु ने ही अपने हाथ से उनकी सृष्‍टि की है।


उन्‍हें ज्ञात हो जाए, कि यह तेरा कार्य है; हे प्रभु, तूने ही यह किया है।


मैं तुम्‍हें अपनी प्रजा के रूप में ग्रहण करूंगा और तुम्‍हारा परमेश्‍वर होऊंगा। तुम्‍हें ज्ञात होगा कि मैं तुम्‍हारा परमेश्‍वर, प्रभु हूं जिसने तुम्‍हें मिस्र निवासियों के बोझ के दबाव से बाहर निकाला है।


किन्‍तु मैंने तुझे इस उद्देश्‍य से जीवित रखा कि तुझे अपना सामर्थ्य दिखाऊं, जिससे समस्‍त पृथ्‍वी पर मेरे नाम का गुणगान किया जाए।


यह समझ भी किसान को स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु से प्राप्‍त होती है, प्रभु अद्भुत परामर्शदाता है, उसकी समझ महान है!


भटकी हुई आत्‍माएं समझ को सीखेंगी, और धर्म-विद्रोही भी धार्मिक शिक्षा ग्रहण करेंगे।”


तब प्रभु की महिमा प्रकट होगी, और समस्‍त मनुष्‍यजाति उसको एक-साथ देखेगी। प्रभु ने अपने मुख से यह कहा है।”


किसने यह कार्य सम्‍पन्न किया है? वह कौन है, जो सृष्‍टि के आरम्‍भ से पीढ़ी-दर-पीढ़ी को अपने वचन से बुलाता आ रहा है? मैं प्रभु जो सबसे पहला हूं, और अन्‍त तक रहूंगा; मैं ही ‘वह’ हूं।


मैं प्रभु हूं; तुम्‍हारा पवित्र परमेश्‍वर हूं; इस्राएल का स्रष्‍टा, तुम्‍हारा राजा हूं।’


जिनको मैंने अपने लिए रचा है, ताकि वे मेरी स्‍तुति सर्वत्र घोषित करें।’


ओ आकाश, गीत गा, क्‍योंकि प्रभु ने कार्य सम्‍पन्न किया है। ओ पृथ्‍वी के अधोलोक, जयजयकार कर। ओ पर्वतो, जंगलो, और वन-वृक्षों, उच्‍चस्‍वर में गाओ। प्रभु ने याकूब को मुक्‍त किया है, इस्राएल में प्रभु की महिमा की जाएगी।


राजा तेरे बच्‍चों के पालक-पिता होंगे; रानियाँ उनको दूध पिलानेवाली धाइयाँ बनेंगी। वे भूमि की ओर सिर झुकाकर तुझे प्रणाम करेंगे, वे तेरे पैरों की धूल चाटेंगे। तब तुझे अनुभव होगा कि निस्‍सन्‍देह मैं ही प्रभु हूं; जो लोग मेरी प्रतीक्षा करते हैं, वे निराश नहीं होंगे।


‘तुम अपनी मां-यरूशलेम के दर्शन करोगे, और तुम्‍हारा हृदय हर्ष से भर जाएगा; तुम्‍हारी हड्डियाँ हरी घास की तरह लहलहा उठेंगी। तब तुम्‍हें ज्ञात होगा कि प्रभु का वरदहस्‍त अपने सेवकों पर रहता है, पर उसका क्रोध अपने शत्रुओं के प्रति भड़क उठता है।’


‘मैं उनके काम और उनके विचार जानता हूं। मैं सब राष्‍ट्रों और सब भाषाओं की कौमों को एकत्र करने के लिए आ रहा हूं। वे यरूशलेम में आएंगे और मेरे वैभव का दर्शन करेंगे।


प्रभु कहता है : ‘इन सबको स्‍वयं मेरे हाथों ने बनाया है, अत: ये सब वस्‍तुएँ मेरी ही हैं। पर मैं उस मनुष्‍य पर ध्‍यान दूंगा, जो विनम्र है जो आत्‍मा में पीड़ित है जो मेरे वचन में श्रद्धा रखता है।


याकूब पर कोई मन्‍त्र नहीं चल सकता, इस्राएल के विरुद्ध सगुन का विचार नहीं हो सकता। अब याकूब के विषय में यह कहा जाएगा, “परमेश्‍वर ने इस्राएल में कैसा आश्‍चर्यपूर्ण कार्य किया!


यह उस दिन होगा जब प्रभु अपने संतों में महिमा-मंडित होने और उन सब में आश्‍चर्य का कारण बनने आयेंगे, जिन्‍होंने विश्‍वास किया है। और विश्‍वास का विषय तो वह साक्षी है, जो हमने आपको दी है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों