यशायाह 2:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 उसने इन सबके विरुद्ध भी वह दिन निश्चित कर रखा है : आसमान की ओर सिर उठाए लबानोन के देवदार के वृक्ष, बाशान क्षेत्र के बांज-वृक्ष, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 वे अहंकारी लोग लबानोन के लम्बे देवदार वृक्षों के समान हैं। वे बासान के बांजवृक्षों जैसे हैं किन्तु परमेश्वर उन लोगों को दण्ड देगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 और लबानोन के सब देवदारों पर जो ऊंचे और बड़ें हैं; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 और लबानोन के सब देवदारों पर जो ऊँचे और बड़े हैं; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 और लबानोन के समस्त ऊंचे देवदारों, तथा बाशान के सब बांज वृक्षों पर, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 और लबानोन के सब देवदारों पर जो ऊँचे और बड़े हैं; अध्याय देखें |
तूने अपने दूतों के द्वारा मुझ-स्वामी का उपहास किया। तूने यह कहा, “मैं अपने असंख्य रथों पर पहाड़ों की ऊंचाई नाप चुका हूं; मैं लबानोन की चोटी को चूम चुका हूं। मैं लबानोन वन-प्रदेश के ऊंचे-से-ऊंचे देवदार वृक्षों को, उसके सुन्दर-से-सुन्दर सनोवर वृक्षों को काट चुका हूं। मैं लबानोन के दूरस्थ कोनों में, उसके वन-प्रान्तर में प्रवेश कर चुका हूं।