Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 6:39 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 इस पर येशु ने सब को अलग-अलग समूह में हरी घास पर बैठाने का आदेश दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 फिर उसने आज्ञा दी, “हरी घास पर सब को पंक्ति में बैठा दो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 तब उस ने उन्हें आज्ञा दी, कि सब को हरी घास पर पांति पांति से बैठा दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 तब उसने उन्हें आज्ञा दी कि सब को हरी घास पर पाँति–पाँति से बैठा दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

39 तब उसने उन्हें आदेश दिया कि सब लोगों को अलग-अलग समूहों में हरी घास पर बैठाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 मसीह येशु ने सभी लोगों को झुंड़ों में हरी घास पर बैठ जाने की आज्ञा दी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 6:39
9 क्रॉस रेफरेंस  

दस्‍तरख्‍वान पर परोसा गया राजसी भोजन, उसके उच्‍चाधिकारियों के आसन, परिचारिकों की सेवा और उनकी पोशाक, उसके साकी और अग्‍नि-बलि, जो वह प्रभु के भवन में चढ़ाता था, तब वह आश्‍चर्य से स्‍तब्‍ध रह गई।


येशु ने लोगों को भूमि पर बैठ जाने का आदेश दिया।


येशु ने पूछा, “तुम्‍हारे पास कितनी रोटियाँ हैं? जा कर देखो।” उन्‍होंने पता लगा कर कहा, “पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ।”


लोग सौ-सौ और पचास-पचास के झुंड में बैठ गये।


वहाँ लगभग पाँच हजार पुरुष थे। येशु ने अपने शिष्‍यों से कहा, “लगभग पचास-पचास के झुण्‍ड में उन्‍हें बैठा दो।”


येशु ने कहा, “लोगों को बैठा दो।” उस जगह बहुत घास थी। लोग बैठ गये। पुरुषों की संख्‍या लगभग पाँच हजार थी।


क्‍योंकि परमेश्‍वर अव्‍यवस्‍था का नहीं, वरन शान्‍ति का परमेश्‍वर है। सन्‍तों की सभी कलीसियाओं की तरह


परन्‍तु सब कुछ उचित और व्‍यवस्‍थित रूप से किया जाये।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों