मरकुस 6:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 उन्होंने उन से कहा, “जहाँ कहीं तुम किसी घर में प्रवेश करो, तो उस स्थान से विदा होने तक वहीं रहो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 जिस किसी घर में तुम जाओ, वहाँ उस समय तक ठहरो जब तक उस नगर को छोड़ो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 और उस ने उन से कहा; जहां कहीं तुम किसी घर में उतरो तो जब तक वहां से विदा न हो, तब तक उसी में ठहरे रहो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 और उसने उनसे कहा, “जहाँ कहीं तुम किसी घर में उतरो, तो जब तक वहाँ से विदा न हो तब तक उसी घर में ठहरे रहो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 उसने उनसे कहा,“जहाँ कहीं तुम किसी घर में प्रवेश करो, तब तक वहीं रहो जब तक उस स्थान से विदा न हो जाओ; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 आगे उन्होंने कहा, “जिस घर में भी तुम ठहरो उस नगर से विदा होने तक वहीं रहना. अध्याय देखें |