Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 5:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 उसने येशु के विषय में सुना था। वह भीड़ में पीछे से आई और उनका वस्‍त्र छू लिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 जब उसने यीशु के बारे में सुना तो वह भीड़ में उसके पीछे आयी और उसका वस्त्र छू लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 यीशु की चर्चा सुनकर, भीड़ में उसके पीछे से आई, और उसके वस्त्र को छू लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 वह यीशु की चर्चा सुनकर भीड़ में उसके पीछे से आई और उसके वस्त्र को छू लिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

27 उसने यीशु के विषय में सुना और भीड़ में पीछे से आकर उसका वस्‍त्र छू लिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 मसीह येशु के विषय में सुनकर उसने भीड़ में पीछे से आकर येशु के वस्त्र के छोर को छुआ.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 5:27
7 क्रॉस रेफरेंस  

एक बार लोग किसी मुरदे को गाड़ रहे थे। सहसा उन्‍होंने लुटेरों को देखा। उन्‍होंने मुरदे को एलीशा की कबर में फेंक दिया। तब जैसे ही मुरदे का स्‍पर्श एलीशा की अस्‍थियों से हुआ, वह जीवित हो गया। वह अपने पैरों पर खड़ा हो गया!


और उनसे निवेदन किया कि वह उन्‍हें अपने वस्‍त्र का सिरा ही स्‍पर्श करने दें। जितनों ने उनका स्‍पर्श किया, वे सब स्‍वस्‍थ हो गये।


अनेकानेक वैद्यों के इलाज के कारण उसे बहुत कष्‍ट सहना पड़ा था और सब कुछ खर्च करने पर भी उसे कोई लाभ नहीं हुआ था, बल्‍कि उसकी दशा और भी बिगड़ गयी थी।


क्‍योंकि वह कहती थी, “यदि मैं उनका वस्‍त्र ही छू लूँगी तो स्‍वस्‍थ हो जाऊंगी।”


गाँव, नगर या बस्‍ती, जहाँ कहीं भी येशु आते, वहाँ लोग रोगियों को सार्वजनिक स्‍थानों पर रख कर उनसे अनुनय-विनय करते थे कि वह उन्‍हें अपने वस्‍त्र का सिरा ही छूने दें। जितनों ने उनका स्‍पर्श किया, वे सब-के-सब स्‍वस्‍थ्‍य हो गये।


यहां तक कि, जब उनके शरीर से स्‍पर्श किये हुए रूमाल और अँगोछे रोगियों पर डाल दिये जाते थे, तो उनकी बीमारियाँ दूर हो जाती थीं और दुष्‍ट आत्‍माएं निकल जाती थीं।


सच तो यह है कि लोग रोगियों को मुख्‍य सड़कों पर ले जा कर खटोलों तथा चारपाइयों पर लिटा देते थे, ताकि जब पतरस उधर से गुजरें, तो उनकी छाया ही उन में से किसी पर पड़ जाये।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों