Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 4:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 बोने वाला परमेश्‍वर का वचन बोता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 किसान जो बोता है, वह वचन है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 बोने वाला वचन बोता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 बोनेवाला वचन बोता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 बोनेवाला वचन बोता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 बीज बोनेवाला वचन बोता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 4:14
13 क्रॉस रेफरेंस  

जलाशयों के तट पर खेती करनेवालो! तुम सुखी होगे; तुम बैल और गधे को स्‍वतन्‍त्रता से इधर-उधर विचरने दोगे।


जब कोई ‘राज्‍य’ का वचन सुनता है, लेकिन समझता नहीं, तब उसके मन में जो बोया गया है, उसे शैतान आ कर छीन ले जाता है : यह वह है, जो रास्‍ते के किनारे बोया गया है।


उन्‍होंने दृष्‍टान्‍तों द्वारा उन्‍हें बहुत-सी बातों की शिक्षा दी। उन्‍होंने कहा, “एक किसान बीज बोने निकला।


येशु ने उन्‍हें उत्तर दिया, “अच्‍छा बीज बोने वाला मानव-पुत्र है;


और इतने लोग इकट्ठे हो गये कि द्वार के सामने भी जगह नहीं रही। येशु उन्‍हें शुभ संदेश सुना ही रहे थे कि


येशु ने उन से कहा, “क्‍या तुम यह दृष्‍टान्‍त नहीं समझते? तो अन्‍य दृष्‍टान्‍तों को कैसे समझोगे?


जो मार्ग के किनारे हैं, जहाँ वचन बोया जाता है : ये वे लोग हैं जिन्‍होंने परमेश्‍वर का वचन सुना, परन्‍तु शैतान तुरन्‍त ही आकर वह वचन ले जाता है, जो उन में बोया गया है।


“सुनो! कोई किसान बीज बोने निकला।


“दृष्‍टान्‍त का अर्थ इस प्रकार है। परमेश्‍वर का वचन बीज है।


जो लोग बिखर गये थे, वे घूम-घूम कर शुभ समाचार का प्रचार करते रहे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों