Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 13:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 जो छत पर हो, वह नीचे न उतरे और अपना कुछ सामान लेने घर के अन्‍दर न जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 जो लोग अपने घर की छत पर हों, वे घर में भीतर जा कर कुछ भी लाने के लिये नीचे न उतरें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 जो कोठे पर हो, वह अपने घर से कुछ लेने को नीचे न उतरे और न भीतर जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 जो छत पर हो, वह अपने घर से कुछ लेने को नीचे न उतरे और न भीतर जाए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

15 जो छत पर हो, वह नीचे न उतरे और न ही कुछ लेने के लिए अपने घर में प्रवेश करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 वह, जो घर की छत पर हो, घर में से सामान लेने नीचे न आए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 13:15
13 क्रॉस रेफरेंस  

अविलम्‍ब वहाँ भाग जाओ। जब तक तुम वहाँ नहीं पहुँच जाओगे, मैं कुछ नहीं कर सकता।’ इसलिए उस नगर का नाम सोअर पड़ा।


लोट की पत्‍नी उसके पीछे थी। उसने मुड़कर पीछे देखा, और वह नमक का खम्‍भा बन गई!


शैतान ने प्रभु को उत्तर दिया, ‘खाल के बदले खाल, लेकिन मनुष्‍य अपना प्राण बचाने के लिए सब कुछ दे सकता है।


चतुर मनुष्‍य खतरे को देख कर अपने को छिपा लेता है; पर भोला मनुष्‍य खतरे के मुंह में चला जाता है, और कष्‍ट भोगता है।


जो खेत में हो, वह अपनी चादर लाने के लिए पीछे न लौटे।


जब सब खा कर तृप्‍त हो गये, तो उन्‍होंने गेंहूँ को समुद्र में फेंक कर जलयान को हलका किया।


नूह अपने विश्‍वास के कारण अदृश्‍य घटनाओं से परमेश्‍वर के द्वारा सचेत किया गया। उसने इस चेतावनी का सम्‍मान किया और अपना परिवार बचाने के लिए जलयान का निर्माण किया। उसने अपने विश्‍वास द्वारा संसार को दोषी ठहराया और वह उस धार्मिकता का अधिकारी बना, जो विश्‍वास पर आधारित है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों