Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 12:39 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 सभागृहों में प्रमुख आसनों पर और भोजों में सम्‍मानित स्‍थानों पर बैठना−यह सब उन्‍हें पसन्‍द है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 और आराधनालयों में वे महत्वपूर्ण आसनों पर बैठना चाहते हैं। वे जेवनारों में भी अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान पाने की इच्छा रखते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 और बाजारों में नमस्कार, और आराधनालयों में मुख्य मुख्य आसन और जेवनारों में मुख्य मुख्य स्थान भी चाहते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 और आराधनालयों में मुख्य मुख्य आसन और भोज में मुख्य मुख्य स्थान भी चाहते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

39 आराधनालयों में मुख्य आसन और भोजों में मुख्य स्थान पसंद है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 वे यहूदी सभागृहों में मुख्य आसन और दावतों में मुख्य स्थान पसंद करते है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 12:39
5 क्रॉस रेफरेंस  

उस समय येशु ने जनसमूह तथा अपने शिष्‍यों से कहा,


भोजों में सम्‍मानित स्‍थानों पर और सभागृहों में प्रमुख आसनों पर बैठना,


येशु ने शिक्षा देते समय कहा, “शास्‍त्रियों से सावधान रहो। लम्‍बे लबादे पहन कर घूमना, बाजारों में प्रणाम-प्रणाम सुनना,


किन्‍तु वे विधवाओं की सम्‍पत्ति चट कर जाते और दिखावे के लिए लम्‍बी-लम्‍बी प्रार्थनाएँ करते हैं। उन को बड़ा कठोर दण्‍ड मिलेगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों