Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 10:44 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

44 और जो तुम में प्रधान होना चाहता है, वह सब का दास बने;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

44 और जो तुम में प्रधान बनना चाहता है, वह सब का सेवक बने

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

44 और जो कोई तुम में प्रधान होना चाहे, वह सब का दास बने।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

44 और जो कोई तुम में प्रधान होना चाहे, वह सब का दास बने।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

44 और जो कोई तुममें प्रथम होना चाहे, वह सब का दास बने।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

44 तुममें जो कोई श्रेष्ठ होना चाहता है, वह सबका दास हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 10:44
5 क्रॉस रेफरेंस  

जो मुकदमा लड़ कर तुम्‍हारा कुरता लेना चाहता है, उसे अपनी चादर भी ले लेने दो।


किन्‍तु तुम में ऐसी बात नहीं होगी। जो तुम लोगों में बड़ा होना चाहता है, वह तुम्‍हारा सेवक बने


क्‍योंकि मानव-पुत्र अपनी सेवा कराने नहीं, बल्‍कि सेवा करने और बहुतों के बदले उनकी मुक्‍ति के मूल्‍य में अपने प्राण देने आया है।”


येशु बैठ गये और बारहों को बुला कर उन्‍होंने उनसे कहा, “यदि कोई प्रथम होना चाहता है, तो उसे चाहिए कि वह सब से अंतिम बने और सब का सेवक बने।”


वरन् दास का स्‍वरूप ग्रहण कर उन्‍होंने अपने को रिक्‍त कर दिया, और वह मनुष्‍यों के समान बन गए। मानवीय रूप में प्रकट होकर


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों