Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 1:42 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

42 उसी क्षण उसका कुष्‍ठरोग दूर हुआ और वह शुद्ध हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

42 और उसे तत्काल कोढ़ से छुटकारा मिल गया। वह पूरी तरह शुद्ध हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

42 और तुरन्त उसका को ढ़ जाता रहा, और वह शुद्ध हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

42 और तुरन्त उसका कोढ़ जाता रहा, और वह शुद्ध हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

42 और उसका कोढ़ तुरंत दूर हो गया और वह शुद्ध हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

42 उसी समय उसका कोढ़ रोग जाता रहा और वह शुद्ध हो गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 1:42
8 क्रॉस रेफरेंस  

क्‍योंकि प्रभु ने कहा, और वह हो गया; उसने आज्ञा दी, और वह स्‍थित हो गया।


इस पर येशु ने उत्तर दिया, “नारी! तुम्‍हारा विश्‍वास महान है। जैसा तुम चाहती हो, वैसा ही तुम्‍हारे लिए हो।” और उसी क्षण उसकी पुत्री स्‍वस्‍थ हो गयी।


येशु उसके पास आये और उन्‍होंने हाथ पकड़ कर उसे उठाया। उसका बुखार उतर गया और वह उन लोगों के सेवा-सत्‍कार में लग गयी।


येशु को उस पर दया आयी। उन्‍होंने हाथ बढ़ाकर यह कहते हुए उसका स्‍पर्श किया, “मैं यही चाहता हूँ−तुम शुद्ध हो जाओ।”


येशु ने उसे यह कड़ी चेतावनी देते हुए तुरन्‍त विदा किया,


उसका रक्‍तस्राव उसी क्षण सूख गया और उसने अपने शरीर में अनुभव किया कि वह रोग से मुक्‍त हो गयी है।


उस वचन के कारण, जो मैंने तुम से कहा है, तुम शुद्ध हो चुके हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों