मरकुस 1:39 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)39 और वह उनके सभागृहों में उपदेश देते और भूतों को निकालते हुए समस्त गलील प्रदेश में घूमने लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल39 इस तरह वह गलील में सब कहीं उनकी आराधनालयों में उपदेश देता और दुष्टात्माओं को निकालता गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible39 सो वह सारे गलील में उन की सभाओं में जा जाकर प्रचार करता और दुष्टात्माओं को निकालता रहा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)39 अत: वह सारे गलील में उनके आराधनालयों में जा जाकर प्रचार करता और दुष्टात्माओं को निकालता रहा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल39 फिर वह सारे गलील क्षेत्र में जाकर उनके आराधनालयों में प्रचार करता और दुष्टात्माओं को निकालता रहा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल39 वह सारे गलील प्रदेश में घूमते हुए यहूदी सभागृहों में जा-जाकर प्रचार करते रहे तथा लोगों में से दुष्टात्माओं को निकालते गए. अध्याय देखें |