मरकुस 1:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)35 प्रात:काल, जब अंधेरा ही था, येशु उठे और घर से बाहर निकले। वह किसी एकान्त स्थान जा कर प्रार्थना करने लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल35 अँधेरा रहते, सुबह सवेरे वह घर छोड़ कर किसी एकांत स्थान पर चला गया जहाँ उसने प्रार्थना की। अध्याय देखेंHindi Holy Bible35 और भोर को दिन निकलने से बहुत पहिले, वह उठकर निकला, और एक जंगली स्थान में गया और वहां प्रार्थना करने लगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)35 भोर को दिन निकलने से बहुत पहले, वह उठकर निकला, और एक जंगली स्थान में गया और वहाँ प्रार्थना करने लगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल35 बड़े भोर को अंधेरे में ही वह उठकर बाहर निकल गया और किसी एकांत स्थान पर जाकर वहाँ प्रार्थना करने लगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल35 भोर होने पर, जब अंधकार ही था, मसीह येशु उठे और एक सुनसान जगह को गए. वहां वह प्रार्थना करने लगे. अध्याय देखें |