Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 4:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 “जबूलून और नफ्‍ताली कुलों के भूमि क्षेत्र! समुद्र के पथ पर, यर्दन के उस पार, गैर-यहूदियों के गलील!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 “जबूलून और नपताली के देश सागर के रास्ते पर, यर्दन नदी के पश्चिम में, ग़ैर यहूदियों के देश गलील में।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 कि जबूलून और नपताली के देश, झील के मार्ग से यरदन के पार अन्यजातियों का गलील।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 “जबूलून और नप्‍ताली के देश, झील के मार्ग से यरदन के पार, अन्यजातियों का गलील –

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

15 जबूलून और नप्‍ताली के देश, झील के मार्ग पर, यरदन के पार, गैरयहूदियों का गलील—

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 यरदन नदी के पार समुद्रतट पर बसे ज़ेबुलून तथा नफताली प्रदेश अर्थात् गलील प्रदेश में, जहां गैर-इस्राएली बसे हुए हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 4:15
9 क्रॉस रेफरेंस  

सोर देश के राजा हीराम ने सुलेमान की आवश्‍यकता के अनुसार देवदार तथा सनोवर की लकड़ी और सोना भेजा। इसके बदले में राजा सुलेमान ने उसे गलील प्रदेश के बीस नगर प्रदान किए।


इस्राएल के राजा पेकह के राज्‍य-काल में असीरिया देश के राजा तिग्‍लत-पलेसेर ने आक्रमण किया। उसने इन नगरों और प्रदेशों पर कब्‍जा कर लिया : इय्‍योन, आबेल बेत-माकाह, यानोह, केदेश, हासोर, गिलआद, तथा गलील और नफ्‍ताली का समस्‍त प्रदेश। वह लोगों को बन्‍दी बनाकर असीरिया देश ले गया।


जो भूमि व्‍यथा सह रही थी, अब वह उस निराशा से मुक्‍त हो जाएंगी। प्रथम आक्रमणकारी ने जबूलून और नफ्‍ताली क्षेत्र की जनता पर अत्‍याचार किया था, पर दूसरे आक्रमणकारी ने सागर के पथ से यर्दन नदी के उस पार के गलील प्रदेश पर जहाँ अन्‍य कौमों के लोग बस गए हैं, भयानक आक्रमण किया।


वह नासरत नगर छोड़ कर, कफरनहूम नगर में रहने लगे। यह नगर जबूलून और नफ्‍ताली कुलों के सीमा-क्षेत्र में झील के तट पर स्‍थित है।


इस तरह नबी यशायाह का यह कथन पूरा हुआ :


गलील प्रदेश, दिकापोलिस, यरूशलेम, यहूदा प्रदेश और यर्दन नदी के उस पार से आया हुआ एक विशाल जनसमूह येशु के पीछे हो लिया।


तब येशु ने मूसा एवं सब नबियों से आरम्‍भ कर संपूर्ण धर्मग्रन्‍थ में अपने विषय में लिखी बातों की व्‍याख्‍या उनसे की।


अत: उन्‍होंने नफ्‍ताली के पहाड़ी प्रदेश में गलील के केदश नगर को एफ्रइम के पहाड़ी प्रदेश के शकेम नगर को और यहूदा के पहाड़ी प्रदेश में स्‍थित किर्यत-अर्बा (अर्थात् हेब्रोन) नगर को शरण-नगर निश्‍चित किया।


उन्‍हें नफ्‍ताली कुल के ये नगर प्राप्‍त हुए : गलील प्रदेश में स्‍थित केदश (हत्‍यारे के लिए निश्‍चित किया गया शरण-नगर), हम्‍मोतदोर और कर्तान; चरागाह-भूमि सहित कुल तीन नगर।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों