Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 26:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 भजन गाने के बाद येशु और उनके शिष्‍य जैतून पहाड़ पर चले गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 फिर वे फ़सह का भजन गाकर जैतून पर्वत पर चले गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 फिर वे भजन गाकर जैतून पहाड़ पर गए॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 फिर वे भजन गाकर जैतून पहाड़ पर गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

30 फिर वे भजन गाकर जैतून पहाड़ की ओर चले गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

30 एक भक्ति गीत गाने के बाद वे ज़ैतून पर्वत पर चले गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 26:30
11 क्रॉस रेफरेंस  

जब येशु यरूशलेम के निकट पहुँचे और जैतून पहाड़ पर बेतफगे के समीप आए, तब येशु ने दो शिष्‍यों को यह कहते हुए भेजा,


मैं तुम से कहता हूँ : मैं दाख का यह रस उस दिन तक नहीं पिऊंगा, जब तक मैं अपने पिता के राज्‍य में तुम्‍हारे साथ नया रस न पिऊं।”


येशु दिन में मन्‍दिर में शिक्षा देते थे, परन्‍तु रात को वह नगर के बाहर निकल कर जैतून नामक पहाड़ पर रात बिताते थे।


“सिमोन! सिमोन! शैतान ने तुम लोगों को गेहूँ की तरह फटकने की माँग की है।


येशु बाहर निकल कर अपनी आदत के अनुसार जैतून पहाड़ पर गये। उनके शिष्‍य भी उनके साथ हो लिये।


किन्‍तु यह आवश्‍यक है कि संसार जान जाए कि मैं पिता से प्रेम करता हूँ और पिता ने मुझे जैसा आदेश दिया, मैं वैसा ही करता हूँ। उठो! हम यहाँ से चलें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों