Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 26:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 उस समय से वह येशु को पकड़वाने का अनुकूल अवसर ढूँढ़ने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 उसी समय से यहूदा यीशु को धोखे से पकड़वाने की ताक में रहने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 और वह उसी समय से उसे पकड़वाने का अवसर ढूंढ़ने लगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 और वह उसी समय से उसे पकड़वाने का अवसर ढूँढ़ने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

16 उस समय से वह उसे पकड़वाने का अवसर ढूँढ़ने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 उस समय से वह येशु को पकड़वाने के लिए सही अवसर की ताक में रहने लगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 26:16
6 क्रॉस रेफरेंस  

और उनसे कहा, “यदि मैं येशु को आप लोगों के हाथ पकड़वा दूँ, तो आप मुझे क्‍या देंगे?” उन्‍होंने यूदस को चाँदी के तीस सिक्‍के तौल कर दिए।


बेखमीर रोटी के पर्व के पहले दिन शिष्‍य येशु के पास आ कर बोले, “आप क्‍या चाहते हैं? हम कहाँ आपके लिए पास्‍का पर्व के भोज की तैयारी करें?”


वे यह सुन कर बहुत प्रसन्न हुए। उन्‍होंने उसे धन देने का वायदा किया और यूदस येशु को पकड़वाने का अवसर ढूँढ़ने लगा।


यूदस ने भी वचन दिया और वह भीड़ की अनुपस्‍थिति में उनके हाथ येशु को पकड़वाने का अवसर ढूँढ़ने लगा।


जब पौलुस धार्मिकता, आत्‍मसंयम और अंतिम न्‍याय के विषय में बोलने लगे, तो फ़ेलिक्‍स पर भय छा गया और उसने कहा, “तुम इस समय जा सकते हो। अवसर मिलने पर मैं तुमको फिर बुलाऊंगा।”


भाई अपुल्‍लोस के विषय में मुझे यह कहना है कि मैंने उनसे बहुत अनुरोध किया कि वह भाइयों के साथ आप के यहाँ जायें, किन्‍तु वह अभी एकदम जाना नहीं चाहते। अवकाश मिलने पर वह आयेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों