Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 2:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 यूसुफ उठा और उसी रात बालक और उसकी माता को लेकर मिस्र देश चला गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 सो यूसुफ खड़ा हुआ तथा बालक और उसकी माता को लेकर रात में ही मिस्र के लिए चल पड़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 वह रात ही को उठकर बालक और उस की माता को लेकर मिस्र को चल दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 तब वह रात ही को उठकर बालक और उसकी माता को लेकर मिस्र को चल दिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 तब वह उठा और रात को ही बालक और उसकी माता को लेकर मिस्र को चला गया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 इसलिये योसेफ़ उठे और अभी, जबकि रात ही थी, उन्होंने बालक और उसकी माता को लेकर मिस्र देश को प्रस्थान किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 2:14
6 क्रॉस रेफरेंस  

यूसुफ नींद से उठ कर प्रभु के दूत की आज्ञानुसार अपनी पत्‍नी को अपने यहाँ ले आया;


उनके जाने के बाद प्रभु का दूत यूसुफ को स्‍वप्‍न में दिखाई दिया और यह बोला, “उठिए! बालक और उसकी माता को लेकर मिस्र देश भाग जाइए। जब तक मैं आप से न कहूँ, वहीं रहिए; क्‍योंकि हेरोदेस इस बालक को मरवा डालने के लिए इस को ढूँढ़ने वाला है।”


वह हेरोदेस की मृत्‍यु तक वहीं रहा, जिससे नबी के मुख से प्रभु ने जो कहा था, वह पूरा हो जाए : “मैंने मिस्र देश से अपने पुत्र को बुलाया।”


शिष्‍यों ने येशु के पास आ कर उन्‍हें जगाया और कहा, “स्‍वामी! स्‍वामी! हम डूब रहे हैं!” येशु उठे और उन्‍होंने वायु तथा लहरों को डाँटा। वे थम गयीं और शान्‍ति छा गयी।


यही कारण है कि जब मैं मन्‍दिर में था, तब यहूदियों ने मुझे पकड़ा और मार डालने की चेष्‍टा की।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों