Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 14:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 उनका सिर थाली में लाया गया और लड़की को दे दिया गया और वह उसे अपनी माँ के पास ले गयी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 सो यूहन्ना का सिर थाली में रख कर लाया गया और उसे लड़की को दे दिया गया। वह उसे अपनी माँ के पास ले गयी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 और उसका सिर थाल में लाया गया, और लड़की को दिया गया; और वह उस को अपनी मां के पास ले गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 और उसका सिर थाल में लाया गया और लड़की को दिया गया, जिसे वह अपनी माँ के पास ले गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 और उसका सिर एक थाल में लाकर उस लड़की को दे दिया गया, और वह उसे अपनी माँ के पास ले गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 उसे एक थाल में लाकर उस किशोरी को दे दिया गया और उसने उसे ले जाकर अपनी माता को दे दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 14:11
12 क्रॉस रेफरेंस  

उनके क्रोध को धिक्‍कार है, क्‍योंकि वह प्रचण्‍ड है। उनके रोष को धिक्‍कार है, क्‍योंकि वह निर्दय है। मैं उन्‍हें याकूब के देश में विभाजित करूँगा; उन्‍हें इस्राएल में तितर-बितर करूँगा।


क्रोध निर्दय होता है; गुस्‍सा मनुष्‍य को दबोच देता है; पर ईष्‍र्या के सामने कौन ठहर सकता है?


खून के प्‍यासे लोग उस मनुष्‍य से घृणा करते हैं, जो निष्‍कलंक है; दुर्जन उसके प्राण की खोज में रहता है।


किन्‍तु तेरी आंखें किस लिए हैं? तेरे पास हृदय है ... पर किस लिए? अन्‍याय से लाभ कमाने के लिए, निर्दोष की हत्‍या करने के लिए, जनता पर अत्‍याचार और दमन करने के लिए?’


अत: मैं, स्‍वामी-प्रभु कहता हूँ : मुझे अपने जीवन की सौगन्‍ध है! मैं तुझको वध के लिए तैयार करूंगा, और उनकी हत्‍या का पाप तेरा पीछा करेगा! तूने हत्‍या की है, और दोषी ठहरा है; अत: हत्‍या का पाप तेरा पीछा करेगा।


और सैनिकों को भेज कर उसने बन्‍दीगृह में योहन का सिर कटवा दिया।


योहन के शिष्‍य आये, और वे उनका शव ले गये। उन्‍होंने उसे कबर में रखा और जाकर येशु को इसकी सूचना दी।


उसकी माँ ने उसे पहले से सिखा दिया था। इसलिए वह बोली, “मुझे इसी समय थाली में योहन बपतिस्‍मादाता का सिर दीजिए।”


क्‍योंकि उन्‍होंने सन्‍तों और नबियों का रक्‍त बहाया और तूने उन्‍हें रक्‍त पिलाया। वे अपनी करनी का फल भोग रहे हैं।”


मैंने देखा कि वह स्‍त्री सन्‍तों का रक्‍त और येशु के सािक्षयों का रक्‍त पी कर मतवाली है। मैं उसे देख कर बड़े अचम्‍भे में पड़ गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों