मत्ती 11:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 इसलिए मैं तुझ से कहता हूँ, न्याय के दिन तेरी दशा की अपेक्षा सदोम की दशा कहीं अधिक सहनीय होगी।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 पर मैं तुम्हें बताता हूँ कि न्याय के दिन तेरे लोगों की हालत से सदोम की हालत कहीं अच्छी होगी।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 पर मैं तुम से कहता हूं, कि न्याय के दिन तेरी दशा से सदोम के देश की दशा अधिक सहने योग्य होगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 पर मैं तुम से कहता हूँ कि न्याय के दिन तेरी दशा से सदोम की दशा अधिक सहने योग्य होगी।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल24 फिर भी मैं तुमसे कहता हूँ कि न्याय के दिन सदोम देश की दशा तुझसे अधिक सहनीय होगी।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 फिर भी आज जो मैं कह रहा हूं उसे याद रख: न्याय-दिवस पर सोदोम नगर का दंड तेरे दंड से अधिक सहने योग्य होगा.” अध्याय देखें |