भजन संहिता 94:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 तू उसे संकट के दिनों में उस समय तक शान्ति देता है, जब तक दुर्जन के लिए गड्ढा न खुद जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 हे परमेश्वर, जब उस जन पर दु:ख आयेंगे तब तू उस जन को शांत होने में सहायक होगा। तू उसको शांत रहने में सहायता देगा जब तक दुष्ट लोग कब्र में नहीं रख दिये जायेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 क्योंकि तू उसको विपत्ति के दिनों में उस समय तक चैन देता रहता है, जब तक दुष्टों के लिये गड़हा नहीं खोदा जाता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 क्योंकि तू उसको विपत्ति के दिनों में उस समय तक चैन देता रहता है, जब तक दुष्टों के लिये गड़हा नहीं खोदा जाता। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 ताकि तू उसे विपत्ति के दिनों में उस समय तक राहत दे, जब तक कि दुष्टों के लिए गड्ढा न खोदा जाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 विपत्ति के अवसर पर आप उसे चैन प्रदान करते हैं, दुष्ट के लिए गड्ढा खोदे जाने तक. अध्याय देखें |
“राष्ट्र क्रुद्ध हो गये थे, किन्तु अब तेरा क्रोध आ गया है और वह समय भी जब मृतकों का न्याय किया जायेगा; जब तेरे सेवकों, तेरे नबियों और तेरे सन्तों को पुरस्कार दिया जायेगा और उन सब को भी, चाहे वे छोटे या बड़े हों, जो तेरे नाम पर श्रद्धा रखते हैं। और वह समय आ पहुँचा जब उन लोगों का विनाश किया जायेगा, जो पृथ्वी का विनाश करते हैं।”