Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 93:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 प्रभु, तेरा सिंहासन अनादि काल से स्‍थिर है; तू युग-युगान्‍त से है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 हे परमेश्वर, तेरा साम्राज्य अनादि काल से टिका हुआ है। तू सदा जीवित है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 हे यहोवा, तेरी राजगद्दी अनादिकाल से स्थिर है, तू सर्वदा से है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 हे यहोवा, तेरी राजगद्दी अनादिकाल से स्थिर है, तू सर्वदा से है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 हे यहोवा, तेरा सिंहासन अनादिकाल से स्थिर है; तू सदा से है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 सनातन काल से आपका सिंहासन बसा है; स्वयं आप सनातन काल से हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 93:2
15 क्रॉस रेफरेंस  

तेरा राज्‍य शाश्‍वत राज्‍य है, तेरा शासन पीढ़ी से पीढ़ी बना रहता है। प्रभु अपने सब वचनों को पूर्ण करता है; वह विश्‍वास योग्‍य है। प्रभु अपने सब कार्यों को पूरा करता है, वह कृपालु है।


आपका सिंहासन युग-युगांत स्‍थिर है, जो परमेश्‍वर ने आप को दिया है। आपका राजदण्‍ड न्‍याय का राजदण्‍ड है।


मेरे साथी ने अपने ही मित्रों के विरुद्ध हाथ उठाया; उसने अपने समझौते पर आघात किया।


पर्वतों के उत्‍पन्न होने के पहिले, तेरे द्वारा संसार की सृष्‍टि होने के पूर्व, युग-युगान्‍त से तू ही परमेश्‍वर है।


“सात वर्ष बीतने के बाद मैं नबूकदनेस्‍सर ने स्‍वर्ग की ओर दीनता से आंखें उठाईं, और मेरा विवेक लौट आया। मैंने सर्वोच्‍च परमेश्‍वर को धन्‍य कहा, जो सदा-सर्वदा जीवित है। मैंने इन शब्‍दों में उसकी महिमा और स्‍तुति की; “परमेश्‍वर का राज्‍य शाश्‍वत है; उसका शासन पीढ़ी से पीढ़ी बना रहता है।


“मैंने दर्शन में देखा कि सिंहासन रखे गए, और एक प्राचीन युग-पुरुष विराजमान हुआ। उसका परिधान बर्फ के सदृश सफेद था; और सिर के केश शुद्ध ऊन के समान उज्‍ज्‍वल थे। उसका सिंहासन अग्‍निमय था; और सिंहासन के पहिए धधकती हुई ज्‍वालाएं।


‘ओ बेतलेहम एप्राता, तू निस्‍सन्‍देह यहूदा प्रदेश के सब नगरों में छोटा है; पर तुझसे ही वह व्यक्‍ति निकलेगा, जो मुझ-प्रभु के लिए इस्राएली राष्‍ट्र पर शासन करेगा। उसका उद्गम प्राचीन काल से, पुराने जमाने से है।’


येशु मसीह एकरूप रहते हैं- कल, आज और अनन्‍त काल तक।


“तुम जो कुछ देख रहे हो, उसे पुस्‍तक में लिखो और उसे सात कलीसियाओं को भेज दो − इफ़िसुस, स्‍मुरना, पिरगमुन, थुआतीरा, सरदीस, फिलदेलफिया, और लौदीकिया को।”


जो है, जो था और जो आनेवाला है, वही सर्वशक्‍तिमान प्रभु परमेश्‍वर कहता है, “अल्‍फा और ओमेगा मैं हूँ।”


“स्‍मुरना की कलीसिया के दूत को यह लिखो : “जो प्रथम और अन्‍तिम है, जो मर गया था और पुनर्जीवित हो गया है, उसका सन्‍देश इस प्रकार है :


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों