Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 92:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 किन्‍तु प्रभु, तू युग-युगान्‍त उन्नत है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 किन्तु हे यहोवा, अनन्त काल तक तेरा आदर रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 परन्तु हे यहोवा, तू सदा विराजमान रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 परन्तु हे यहोवा, तू सदा विराजमान रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 परंतु हे यहोवा, तू सदा ऊँचे पर विराजमान रहेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 किंतु, याहवेह, आप सदा-सर्वदा सर्वोच्च ही हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 92:8
13 क्रॉस रेफरेंस  

किन्‍तु जो कुटिल मार्गों की ओर मुड़ते हैं, उन्‍हें प्रभु कुकर्मियों के साथ निकाल देगा। इस्राएल को शान्‍ति मिले!


वे घास के सदृश अविलम्‍ब काटे जायेंगे। वे हरी शाक के समान मुरझा जाएंगे।


मेरे शत्रु दिन भर मुझे कुचलते हैं; घमण्‍ड से भर कर मुझ से लड़ने वाले बहुत हैं।


किन्‍तु जब मैं परमेश्‍वर के पवित्र स्‍थान में गया, तब मैंने दुर्जनों का अन्‍त समझ लिया।


सचमुच तूने उन्‍हें फिसलने वाले स्‍थानों पर रखा है; तू विनाश के लिए उन्‍हें गिराता है।


वे जान लें कि तू ही जिसका नाम प्रभु है, समस्‍त पृथ्‍वी पर सर्वोच्‍च है।


महासागर की प्रचण्‍ड लहरों से अधिक प्रचण्‍ड, ऊंचे पर विराजमान प्रभु शक्‍तिशाली है।


अब मुझे ज्ञात हुआ कि प्रभु समस्‍त देवताओं से महान है, क्‍योंकि जब मिस्र-निवासियों ने इस्राएलियों के साथ तिरस्‍कारपूर्ण व्‍यवहार किया तब उसने उनको मिस्र-निवासियों की अधीनता से मुक्‍त किया।’


यदि तुम किसी प्रदेश में गरीबों पर अत्‍याचार होते देखो, यदि तुम वहाँ न्‍याय और धर्म का गला घोंटा जाता हुआ देखो, तो आश्‍चर्य मत करना; क्‍योंकि एक अधिकारी के ऊपर उससे बड़ा अधिकारी होता है और उससे भी ऊपर उच्‍च अधिकारी होता है।


प्राय: इसी समय राजा हेरोदेस ने कलीसिया के कुछ सदस्‍यों पर हिंसात्‍मक कार्यवाही की।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों