Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 81:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 तो मैं शीघ्र ही उनके शत्रुओं को दबा देता, उनके बैरियों के विरुद्ध अपना हाथ उठाता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 तब मैं फिर इस्राएल के शत्रुओं को हरा देता। मैं उन लोगों को दण्ड देता जो इस्राएल को दु:ख देते।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 तो क्षण भर में उनके शत्रुओं को दबाऊं, और अपना हाथ उनके द्रोहियों के विरुद्ध चलाऊं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 तो मैं क्षण भर में उनके शत्रुओं को दबाऊँ, और अपना हाथ उनके द्रोहियों के विरुद्ध चलाऊँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 तो मैं क्षण भर में उनके शत्रुओं को दबा दूँगा, और अपना हाथ उनके बैरियों के विरुद्ध चलाऊँगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 शीघ्र मैं उसके शत्रुओं का पीछा करूंगा, और उसके शत्रुओं पर मेरा प्रहार होगा!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 81:14
9 क्रॉस रेफरेंस  

उसने जातियों को हमारे अधीन और राष्‍ट्रों को हमारें चरणों-तले किया है।


भला होता कि तू मेरी आज्ञाओं को ध्‍यान से सुनता, तब नदी के बहते जल की तरह, तेरा कल्‍याण होता, सागर की लहरों की तरह तेरी धार्मिकता होती।


मैं अश्‍दोद नगर-राज्‍य के निवासियों को, अश्‍कलोन नगर-राज्‍य के राजदण्‍ड-धारी शासक को मिटा दूंगा। मैं एक्रोन नगर-राज्‍य पर हाथ उठाऊंगा। पलिश्‍ती संघ-राज्‍य के बचे हुए निवासी भी समाप्‍त हो जाएंगे।’ स्‍वामी-प्रभु ने यह कहा है।


‘ओ मेरी तलवार, जाग! मेरे चरवाहे पर, मेरे समीप खड़े हुए व्यक्‍ति पर प्रहार कर!’ स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु ने यों कहा है: ‘चरवाहे पर प्रहार कर, जिससे भेड़ें तितर-बितर हो जाएं। मैं भेड़ों के बच्‍चों पर हाथ उठाऊंगा।’


तब उस पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले अमालेकी और कनानी लोगों ने उन पर आक्रमण कर दिया। उन्‍होंने इस्राएलियों को पराजित कर दिया और होर्मा नगर तक उनका पीछा किया।


किन्‍तु शर्त यह है कि तुम, प्रभु के विरुद्ध विद्रोह मत करो। तुम उस देश के लोगों से मत डरो; क्‍योंकि वे तो हमारे लिए मात्र रोटी सदृश हैं और हम उनको आसानी से निगल सकते हैं। उन पर से संरक्षण की छाया हट चुकी है और प्रभु हमारे साथ है। उन लोगों से मत डरो।’


‘अब, ओ इस्राएल, तेरा प्रभु परमेश्‍वर तुझ से क्‍या चाहता है? केवल यह कि तू अपने प्रभु परमेश्‍वर की भक्‍ति करे उसके सब मार्गों पर चले और उससे प्रेम करे; तू अपने सम्‍पूर्ण हृदय और सम्‍पूर्ण प्राण से अपने प्रभु परमेश्‍वर की सेवा करे,


तो तुम निश्‍चय जान लो कि प्रभु परमेश्‍वर तुम्‍हारे सम्‍मुख से इन जातियों को फिर नहीं निकालेगा। जब तक तुम इस उत्तम देश में, जो प्रभु परमेश्‍वर ने तुम्‍हें प्रदान किया है, नष्‍ट नहीं हो जाओगे, तब तक वे तुम्‍हारे लिए जाल और फन्‍दा बनी रहेंगी। वे तुम्‍हारी आँखों में किरकिरी के सदृश और पसलियों में कांटे के समान चुभेंगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों