Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 80:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 हे स्‍वर्गिक सेनाओं के परमेश्‍वर, लौट आ; स्‍वर्ग से दृष्‍टिपात कर; इस बेल की सुधि ले और इसकी रक्षा कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 सर्वशक्तिमान परमेश्वर, वापस आ। अपनी दाखलता पर स्वर्ग से नीचे देख, और इसकी रक्षा कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 हे सेनाओं के परमेश्वर, फिर आ! स्वर्ग से ध्यान देकर देख, और इस दाखलता की सुधि ले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 हे सेनाओं के परमेश्‍वर, फिर आ! स्वर्ग से ध्यान देकर देख, और इस दाखलता की सुधि ले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 हे सेनाओं के परमेश्‍वर, लौट आ! स्वर्ग से दृष्‍टि कर, और इस दाखलता की सुधि ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 सर्वशक्तिमान परमेश्वर, हम आग्रह करते हैं, आप लौट आइए! स्वर्ग से दृष्टिपात कीजिए! और इस ओर ध्यान दीजिए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 80:14
10 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु स्‍वर्ग से नीचे निहारता है; वह समस्‍त मानव-जाति को देखता है;


तेरे चारों ओर विश्‍व की सब जातियाँ एकत्र हों, और उनके मध्‍य तू उच्‍चासन पर विराजे।


हे प्रभु, लौट आ! कब तक? तू अपने सेवकों पर दया कर।


प्रभु, स्‍वर्ग से, अपने पवित्र और वैभवपूर्ण निवास-स्‍थान से हम पर दृष्‍टि कर। कहां है तेरा हमारे प्रति उत्‍साह? कहाँ है तेरी शक्‍ति? अपने हृदय की ललक, अपनी दया, हम पर से मत हटा।


हे प्रभु, क्‍यों तू हमें अपने मार्ग से भटकाता है, क्‍यों तू हमारा हृदय कठोर करता है कि हम तुझसे न डरें? अपनी मीरास के कुलों के लिए, अपने सेवकों के हित में लौट आ।


जब तक स्‍वर्ग से प्रभु हम पर दृष्‍टिपात नहीं करेगा।


कौन जानता है, प्रभु लौटे और पछताए, और अपने पीछे आशिष छोड़ जाए? तब तुम अपने प्रभु परमेश्‍वर को अन्नबलि और पेयबलि चढ़ा सकोगे।


तुम अपने पूर्वजों के समय से मेरी संविधियों का उल्‍लंघन करते आ रहे हो, तुमने उनका पालन नहीं किया। मैं, स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यह कहता हूं: मेरी ओर लौटो, तो मैं भी तुम्‍हारी ओर लौटूंगा। तुम पूछते हो, “हमने क्‍या किया है जिससे हम लौटें?”


‘इसके पश्‍चात् मैं लौटूंगा, और दाऊद के गिरे हुए निवास-स्‍थान को पुन: बनाऊंगा। मैं उसके खंडहरों का पुनर्निर्माण करूँगा, और उसे फिर खड़ा करूंगा,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों