Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 77:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 मैं अतीत के दिनों का, बीते वर्षों का विचार करता हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 मैं अतीत की बातें सोचते रहा। बहुत दिनों पहले जो बातें घटित हुई थी उनके विषय में मैं सोचता ही रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 मैंने प्राचीन काल के दिनों को, और युग युग के वर्षों को सोचा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 मैं ने प्राचीनकाल के दिनों को, और युग युग के वर्षों को सोचा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 मैंने पुराने दिनों पर, और प्राचीनकाल के वर्षों पर विचार किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 मेरे विचार प्राचीन काल में चले गए, और फिर मैं प्राचीन काल में दूर चला गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 77:5
8 क्रॉस रेफरेंस  

मेरे शत्रु दिन-भर मेरी निन्‍दा करते हैं; मुझ पर हंसने वाले मेरे नाम से शाप देते हैं!


मैं अतीत के दिनों को स्‍मरण करता हूं, मैं तेरे सब कार्यों का ध्‍यान करता हूं; मैं तेरे हस्‍तकार्यों का चिन्‍तन करता हूं।


हे परमेश्‍वर, हमने अपने कानों से सुना है, हमारे पूर्वजों ने हमें यह बताया है: तूने उनके समय में, प्राचीन काल में अनेक अद्भुत कार्य किए थे।


ओ प्रभु की भुजा! जाग! जाग! और अपने बल को धारण कर। जैसी तू प्राचीनकाल में, पुरानी पीढ़ियों के समय में जागी थी, वैसे आज भी जाग! ओ प्रभु की भुजा! क्‍या तू वही नहीं है जिसने रहब के टुकड़े-टुकड़े किए थे, जिसने जल-राक्षस को बेधा था?


बीते हुए दिनों को स्‍मरण कर, प्रत्‍येक पीढ़ी के वर्षों पर विचार कर; अपने पिता से पूछ, और वह तुझ पर प्रकट करेगा; अपने धर्मवृद्धों से पूछ, और वे तुझ को बताएंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों