Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 7:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 मैं प्रभु की धार्मिकता के लिए उसका स्‍तुतिगान करूंगा, मैं सर्वोच्‍च प्रभु के नाम का गुणगान करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 मैं यहोवा का यश गाता हूँ, क्योंकि वह उत्तम है। मैं यहोवा के सर्वोच्च नाम की स्तुति करता हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 मैं यहोवा के धर्म के अनुसार उसका धन्यवाद करूंगा, और परमप्रधान यहोवा के नाम का भजन गाऊंगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 मैं यहोवा के धर्म के अनुसार उसका धन्यवाद करूँगा, और परमप्रधान यहोवा के नाम का भजन गाऊँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

17 मैं यहोवा की धार्मिकता के अनुसार उसका धन्यवाद करूँगा, और परमप्रधान यहोवा के नाम का भजन गाऊँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 मैं याहवेह को उनके धर्म के अनुसार धन्यवाद दूंगा; मैं सर्वोच्च याहवेह के नाम का स्तवन करूंगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 7:17
19 क्रॉस रेफरेंस  

इस हत्‍या का दोष योआब और उसके समस्‍त पितृकुल के सिर पर पड़े। योआब का पितृकुल स्राव रोग से मुक्‍त न हो। उसके पितृकुल में कोढ़ी हों, बैसाखी के सहारे चलनवाले लंगड़े हों। उसके कुल के पुरुष तलवार से मारे जाएँ। उसका पितृकुल रोटी के अभाव में भूखा मर जाए।’


प्रभु उसके रक्‍त का दोष उसी के सिर पर डालेगा। उसने दो निर्दोष व्यक्‍तियों को मार डाला था, जो उससे अधिक धार्मिक और भले थे : इस्राएल प्रदेश का सेनापति अब्‍नेर बेन-नेर, और यहूदा प्रदेश का सेनापति अमासा बेन-येतर। योआब ने तलवार से उनकी हत्‍या की थी, और मेरे पिता दाऊद को पता नहीं चला था।


पर जब एस्‍तर सम्राट क्षयर्ष के सम्‍मुख प्रस्‍तुत हुई तब सम्राट ने यह लिखित राजाज्ञा प्रसारित की : “जो अनिष्‍टकारी षड्‍यन्‍त्र हामान ने यहूदियों के विरुद्ध रचा है, उसका प्रतिफल स्‍वयं हामान के सिर पर पड़े। हामान और उसके पुत्र फांसी-स्‍तम्‍भों पर लटका दिए जाएं” ।’


प्रभु के कार्य महिमा और सम्‍मान से पूर्ण हैं, उसकी धार्मिकता सदा बनी रहती है।


उन पर अंगारों की वर्षा हो! वे गड्ढों में डाले जाएं, कि वे फिर उठ न सकें!


वे तेरी अपार भलाई की कीर्ति की चर्चा करेंगे; तेरी धार्मिकता का जय-जयकार करेंगे।


तब मैं तेरी धार्मिकता का पाठ, और तेरी स्‍तुति निरन्‍तर करता रहूंगा।


हे परमेश्‍वर, मेरे उद्धार के परमेश्‍वर, मुझे रक्‍तपात के दोष से मुक्‍त कर, तब मैं अपने मुंह से तेरी धार्मिकता का जयजयकार करूंगा।


मैं तुझ में हर्षित होऊंगा, मैं प्रफुल्‍लित होऊंगा; हे सर्वोच्‍च प्रभु, मैं तेरे नाम की स्‍तुति गाऊंगा।


हे सर्वोच्‍च प्रभु! भला है तेरी स्‍तुति करना; भला है तेरे नाम का गुणगान करना;


किन्‍तु प्रभु, तू युग-युगान्‍त उन्नत है।


प्रभु ने अपना उद्धार घोषित किया है, राष्‍ट्रों के सम्‍मुख अपनी धार्मिकता प्रकट की है।


‘यह दण्‍ड प्रहरियों के आदेश के अनुसार दिया गया। यह निर्णय पवित्र दूतों के वचन के अनुरूप है। यह इसलिए दिया गया कि जीव-लोक के प्राणी जान लें कि सर्वोच्‍च परमेश्‍वर मनुष्‍यों के राज्‍य पर शासन करता है, और वह जिस को चाहता है, उसको यह राज्‍य देता है, और उस पर शासन करने के लिए छोटे-से-छोटे मनुष्‍य को भी नियुक्‍त करता है।’


आप मनुष्‍य-समाज के बीच से निकाल दिए जाएंगे, और आपको वन-पशुओं के साथ रहना पड़ेगा। आप बैल के समान घास चरेंगे, और आकाश की ओस में भीगा करेंगे। सात वर्ष तक आपकी यही दशा रहेगी। उसके बाद आपको अनुभव होगा कि सर्वोच्‍च परमेश्‍वर ही मनुष्‍यों के राज्‍य पर शासन करता है, और वह जिसको चाहता है, उसको यह राज्‍य दे देता है।


“सात वर्ष बीतने के बाद मैं नबूकदनेस्‍सर ने स्‍वर्ग की ओर दीनता से आंखें उठाईं, और मेरा विवेक लौट आया। मैंने सर्वोच्‍च परमेश्‍वर को धन्‍य कहा, जो सदा-सर्वदा जीवित है। मैंने इन शब्‍दों में उसकी महिमा और स्‍तुति की; “परमेश्‍वर का राज्‍य शाश्‍वत है; उसका शासन पीढ़ी से पीढ़ी बना रहता है।


फिर भी सर्वोच्‍च परमेश्‍वर मनुष्‍यों द्वारा बनाये हुए भवनों में निवास नहीं करता, जैसा कि नबी ने कहा है,


इसका यह कारण था कि यरूब्‍बअल के सत्तर पुत्रों के साथ की गई हिंसा का फल अवश्‍य मिलना चाहिए। हत्‍या का दोष उनके भाई अबीमेलक के सिर पर, जिसने उनका वध किया था, तथा शकेम नगर के लोगों पर था, जिन्‍होंने अबीमेलक के भाइयों का वध करने में उसके हाथ मजबूत किए थे।


इसके अतिरिक्‍त जो बुराई शकेम नगर के लोगों ने की थी, उसको भी परमेश्‍वर ने उन्‍हीं के सिर लौटा दिया! यरूब्‍बअल के पुत्र योताम का श्राप भी उन पर पड़ा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों