भजन संहिता 69:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 जल प्रवाह मुझे डुबा न सके, अथाह जल मुझे निगलने न पाए और न कबर अपना मुंह मुझ पर बन्द करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 बाढ की लहरों को मुझे डुबाने न दे। गहराई को मुझे निगलने न दे। कब्र को मेरे ऊपर अपना मुँह बन्द न करने दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 मैं धारा में डूब न जाऊं, और न मैं गहिरे जल में डूब मरूं, और न पाताल का मुंह मेरे ऊपर बन्द हो॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 मैं धारा में डूब न जाऊँ, और न मैं गहिरे जल में डूब मरूँ, और न पाताल का मुँह मेरे ऊपर बन्द हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 मैं धारा में बह न जाऊँ, और न गहरे जल में डूब मरूँ, और न पाताल का मुँह मेरे ऊपर बंद हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 बाढ़ का जल मुझे समेट न ले और मैं गहराई में न जा पड़ूं और पाताल मुझे निगल न ले. अध्याय देखें |