Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 68:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 इस्राएल के सम्‍मेलन में अपनी-अपनी मंडली में वे प्रभु परमेश्‍वर को धन्‍य कहते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

26 परमेश्वर की प्रशंसा महासभा के बीच करो! इस्राएल के लोगों, तुम यहोवा के गुण गाओ!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 सभाओं में परमेश्वर का, हे इस्राएल के सोते से निकले हुए लोगों, प्रभु का धन्यवाद करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 सभाओं में परमेश्‍वर का, हे इस्राएल के सोते से निकले हुए लोगो, प्रभु का धन्यवाद करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

26 हे इस्राएल के सोते से निकले हुए लोगो, सभाओं में यहोवा का, हाँ परमेश्‍वर का धन्यवाद करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 विशाल जनसभा में परमेश्वर का स्तवन किया जाए; इस्राएल राष्ट्र की महासभा में याहवेह का स्तवन किया जाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 68:26
10 क्रॉस रेफरेंस  

वे लोगों की मण्‍डली में उसकी अत्‍यधिक प्रशंसा करें, धर्मवृद्धों की सभा में उसकी स्‍तुति करें!


प्रभु की स्‍तुति करो! मैं सत्‍यनिष्‍ठों के समूह में, सभा में सम्‍पूर्ण हृदय से प्रभु की सराहना करूंगा।


मेरे पैर समतल भूमि पर स्‍थित हैं; मैं भक्‍तों की सभा में प्रभु को धन्‍य कहूँगा।


गायक और नर्तक दोनों यह कहते हैं, ‘मेरे समस्‍त प्रेरणा-स्रोत तुझमें हैं।’


तत्‍पश्‍चात हारून की बहन मिर्याम ने, जो नबिया थी, अपने हाथ में खंजरी ली। अन्‍य स्‍त्रियां भी खंजरी लेकर नाचती हुई उसके पीछे गईं।


क्‍या तू यह चाहता है कि तेरे झरने की जलधाराएं इधर-उधर फैल जाएं; तेरे जल-स्रोत सड़क पर बहने लगें?


ओ याकूब के वंशजो, मेरी यह बात सुनो। तुम इस्राएल के नाम से पुकारे जाते हो, तुम यहूदा के वंश में उत्‍पन्न हुए हो। तुम प्रभु के नाम की शपथ खाते हो, तुम इस्राएल के परमेश्‍वर के नाम को स्‍मरण करते हो, पर सच्‍चाई से नहीं, धार्मिकता से नहीं।


इस्राएल निरापद निवास करता है। याकूब के पुत्र अन्न और अंगूर के देश में एकान्‍त में शत्रुओं से सुरक्षित हैं। वहां आकाश ओस की वर्षा करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों