Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 68:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 जिससे तू रक्‍तपात के कारण उन्‍हें पैरों से कुचल दे, जिससे तेरे कुत्तों की जीभ बैरियों से अपना हिस्‍सा पा सके।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 ताकि तुम उनके रक्त में विचर सको, तुम्हारे कुत्ते उनका रक्त चाट जायें।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 कि तू अपने पांव को लोहू में डुबोए, और तेरे शत्रु तेरे कुत्तों का भाग ठहरें॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 कि तू अपने पाँव को लहू में डुबोए, और तेरे शत्रु तेरे कुत्तों का भाग ठहरें।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

23 कि तू अपने पैरों को शत्रुओं के लहू में डुबोए, और वे तेरे कुत्तों का भाग ठहरें।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 कि तुम अपने पांव अपने शत्रुओं के रक्त में डूबा सको, और तुम्हारे कुत्ते भी अपनी जीभ तृप्‍त कर सकें.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 68:23
7 क्रॉस रेफरेंस  

तू उससे यह कहना : “प्रभु यों कहता है : तूने हत्‍या की, और कब्‍जा किया।” तू उससे यह भी कहना : “प्रभु यों कहता है : जिस स्‍थान पर कुत्तों ने नाबोत का रक्‍त चाटा है, उसी स्‍थान पर वे तेरा रक्‍त भी चाटेंगे।” ’


तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने सामरी नगर के जल-कुण्‍ड में राजा के रथ को धोया। तब कुत्तों ने राजा के रक्‍त को चाटा। उसी कुण्‍ड में वेश्‍याओं ने स्‍नान किया था। इस प्रकार प्रभु का वचन पूरा हुआ।


जब धार्मिक व्यक्‍ति यह प्रतिशोध देखेगा तब वह प्रसन्न होगा; वह दुर्जन के रक्‍त में अपने पैर धोएगा।


यदि वे कर्मेल पर्वत के शिखर पर छिपेंगे तो मैं वहां भी उन्‍हें खोज कर पकड़ लूंगा। यदि वे मेरी आंखों से छिपकर सागर के तल में चले जाएंगे, तो मैं सर्प को आदेश दूंगा, और वह उनको डस लेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों