Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 68:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 ओ शिखरोंवाले पर्वत, ईष्‍र्या से उस पर्वत को क्‍यों देखते हो, जिस पर बसने की परमेश्‍वर ने इच्‍छा की है? निस्‍सन्‍देह प्रभु वहां युग-युगान्‍त निवास करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 बाशान पर्वत, तुम क्यों सिय्योन पर्वत को छोटा समझते हो परमेश्वर उससे प्रेम करता है। परमेश्वर ने उसे वहाँ सदा रहने के लिए चुना है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 परन्तु हे शिखर वाले पहाड़ों, तुम क्यों उस पर्वत को घूरते हो, जिसे परमेश्वर ने अपने वास के लिये चाहा है, और जहां यहोवा सदा वास किए रहेगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 परन्तु हे शिखरवाले पहाड़ो, तुम क्यों उस पर्वत को घूरते हो, जिसे परमेश्‍वर ने अपने वास के लिये चाहा है, और जहाँ यहोवा सदा वास किए रहेगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

16 हे अनेक चोटियोंवाले पर्वतो, तुम ईर्ष्या से उस पर्वत को क्यों घूरते हो जिसे परमेश्‍वर ने अपने निवास के लिए चाहा है? निश्‍चय यहोवा वहाँ सर्वदा वास करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 ओ अनेक शिखरयुक्त पर्वत, तुम उस पर्वत की ओर डाह की दृष्टि क्यों डाल रहे हो, जिसे परमेश्वर ने अपना आवास बनाना चाहा है, निश्चयतः वहां याहवेह सदा-सर्वदा निवास करेंगे?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 68:16
10 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु ने उससे कहा, ‘जो प्रार्थना तूने मुझसे की है, जो विनती तूने मेरे सम्‍मुख प्रस्‍तुत की है, उसको मैंने सुना। मैंने उस भवन को, जिसको तूने बनाया है, पवित्र कर दिया। मैंने सदा-सर्वदा के लिए वहां अपना नाम प्रतिष्‍ठित किया है। मेरी आंखें और मेरा हृदय सब समय उस भवन पर लगे रहेंगे।


पर्वत मेढ़ों के सदृश, और पहाड़ियाँ मेमनों के समान उछलने लगीं!


ओ पर्वतो, तुम मेढ़ों के सदृश, ओ पहाड़ियो, तुम मेमनों के समान क्‍यों उछलने लगीं?


आनेवाले दिनों में यह होगा : जिस पर्वत पर प्रभु का भवन निर्मित है, वह विश्‍व के पर्वतों में उच्‍चतम स्‍थान पर, गौरवमय स्‍थान पर प्रतिष्‍ठित होगा। वह पहाड़ियों के मध्‍य उच्‍चतम स्‍थान ग्रहण करेगा; विश्‍व के राष्‍ट्र जलधारा के समान उसकी ओर बहेंगे।


तब तुम उस स्‍थान पर, जिसको तुम्‍हारा प्रभु परमेश्‍वर चुनेगा और अपने नाम को वहां प्रतिष्‍ठित करेगा, ये सब वस्‍तुएं लाना, जिनका आदेश मैंने तुम्‍हें दिया है : तुम्‍हारी अग्‍नि-बलि और पशु-बलि, तुम्‍हारा दशमांश तथा भेंट जिसको तुम चढ़ाते हो, और तुम्‍हारी समस्‍त मन्नत-बलि, जिसकी मन्नत तुम प्रभु से मानते हो।


किन्‍तु तुम अपने प्रभु परमेश्‍वर को उस स्‍थान में ढूंढ़ना जिसको वह स्‍वयं तुम्‍हारे सब कुलों की भूमि-भाग में से चुनेगा और वहाँ अपने नाम को प्रतिष्‍ठित करेगा तथा अपना निवास-स्‍थान बनाएगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों