Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 57:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 तेरी करुणा स्‍वर्ग तक महान है; और तेरा सत्‍य मेघों तक।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 तेरा सच्चा प्रेम अम्बर के सर्वोच्च मेघों से भी ऊँचा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 क्योंकि तेरी करूणा स्वर्ग तक बड़ी है, और तेरी सच्चाई आकाशमण्डल तक पहुंचती है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 क्योंकि तेरी करुणा स्वर्ग तक बड़ी है, और तेरी सच्‍चाई आकाशमण्डल तक पहुँचती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

10 क्योंकि तेरी करुणा स्वर्ग तक बड़ी है, और तेरी सच्‍चाई आकाशमंडल तक पहुँचती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 क्योंकि आपका करुणा-प्रेम आकाश से भी महान है; आपकी सच्चाई अंतरीक्ष तक जा पहुंचती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 57:10
11 क्रॉस रेफरेंस  

आकाश पृथ्‍वी के ऊपर जितना ऊंचा है, उतनी ही उसकी महान करुणा उसके भक्‍तों पर है।


तेरी करुणा स्‍वर्ग तक और तेरा सत्‍य मेघों तक महान है।


तू अपने राजा को महान विजय प्रदान करता है; तू अपने अभिषिक्‍त पर, राजा दाऊद एवं उसके वंश पर युग-युगांत करुणा करता है।


हे प्रभु, तेरी करुणा स्‍वर्ग तक महान है, और तेरी सच्‍चाई मेघों को छूती है।


हे मेरे बल, मैं तेरी स्‍तुति गाऊंगा; क्‍योंकि, परमेश्‍वर, तू मेरा सुदृढ़ गढ़ है; परमेश्‍वर, तू मुझ पर करुणा करता है।


तेरा सामर्थ्य और तेरी धार्मिकता, हे परमेश्‍वर, आकाश तक व्‍यापत है। तूने महान् कार्य किए हैं; हे परमेश्‍वर, तेरे समान और कौन ईश्‍वर है?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों