भजन संहिता 51:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 तू अंत:करण की सच्चाई से प्रसन्न होता है; अत: मेरे हृदय को ज्ञान की बातें सिखा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 हे परमेश्वर, तू चाहता है, हम विश्वासी बनें। और मैं निर्भय हो जाऊँ। इसलिए तू मुझको सच्चे विवेक से रहस्यों की शिक्षा दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 देख, तू हृदय की सच्चाई से प्रसन्न होता है; और मेरे मन ही में ज्ञान सिखाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 देख, तू हृदय की सच्चाई से प्रसन्न होता है; और मेरे मन ही में ज्ञान सिखाएगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 देख, तू हृदय की सच्चाई से प्रसन्न होता है, और मेरे मन में मुझे बुद्धि की बातें सिखाता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 यह भी बातें हैं कि आपकी यह अभिलाषा है, कि हमारी आत्मा में सत्य हो; तब आप मेरे अंतःकरण में भलाई प्रदान करेंगे. अध्याय देखें |