Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 51:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 मुझे अपनी उपस्‍थिति से दूर न कर, तू अपना पवित्र आत्‍मा मुझसे वापस न ले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 अपनी पवित्र आत्मा को मुझसे मत दूर हटा, और मुझसे मत छीन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 मुझे अपने साम्हने से निकाल न दे, और अपने पवित्र आत्मा को मुझ से अलग न कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 मुझे अपने सामने से निकाल न दे, और अपने पवित्र आत्मा को मुझ से अलग न कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 मुझे अपनी उपस्थिति से दूर न कर, और न अपने पवित्र आत्मा को मुझसे अलग कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 मुझे अपने सान्‍निध्य से दूर न कीजिए और मुझसे आपके पवित्रात्मा को न छीनिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 51:11
23 क्रॉस रेफरेंस  

देख, तूने आज मुझे खेती-किसानी से हटा दिया। मैं तेरे सम्‍मुख छिपा रहूंगा। मैं पृथ्‍वी पर भगोड़े की तरह यहां-वहां भटकता रहूंगा। और कोई भी व्यक्‍ति जो मुझ को मिलेगा, वह मेरी हत्‍या कर देगा।’


प्रभु ने कहा, ‘मेरा आत्‍मा मनुष्‍य में सदा निवास न करेगा; क्‍योंकि मनुष्‍य शरीर मात्र है। उसका जीवनकाल एक सौ बीस वर्ष का होगा।’


परन्‍तु जैसे मैंने तेरे पूर्ववर्ती राजा शाऊल के प्रति करुणा करना छोड़ दिया था, वैसे मैं उसके प्रति नहीं करूँगा।


परन्‍तु प्रभु ने इस्राएलियों पर कृपा की। उसने उन पर दया की और वह उनकी ओर उन्‍मुख हुआ; क्‍योंकि उसने अब्राहम, इसहाक और याकूब से विधान स्‍थापित किया था। प्रभु ने उनको नष्‍ट नहीं किया। अब तक उसने उनको अपने सम्‍मुख से नहीं निकाला था।


प्रभु ने कहा, ‘जैसे मैंने इस्राएल प्रदेश को अपने सम्‍मुख से हटा दिया है, वैसे यहूदा प्रदेश को भी हटा दूंगा। जिस यरूशलेम नगर को मैंने चुना था, उसको मैं त्‍याग दूंगा। जिस भवन के विषय में मैंने यह कहा था कि मैं वहां अपना नाम प्रतिष्‍ठित करूंगा उसको भी मैं त्‍याग दूंगा।’


यरूशलेम नगर और यहूदा प्रदेश ने प्रभु को इतना क्रुद्ध किया कि अन्‍त में प्रभु ने अपने सम्‍मुख से उनको दूर कर दिया।


परमेश्‍वर, तू ही मेरा शरणस्‍थल है। क्‍यों तूने मुझे त्‍याग दिया? क्‍यों मैं शत्रु के अत्‍याचार के कारण शोक-सन्‍तप्‍त, मारा-मारा फिरता हूं?


अत: बुढ़ापे में, पके बालों की उमर में भी हे परमेश्‍वर, मुझे मत त्‍याग; जब तक मैं आगामी पीढ़ी को तेरे भुजबल की घोषणा न करूं, मुझे जीवित रहने दे।


बुढ़ापे में मुझे मत छोड़; अब मेरी शक्‍ति समाप्‍त हो चुकी है, मुझे मत त्‍याग।


जैसे मैंने तुम्‍हारे सब जाति-भाई-बंधुओं, एफ्रइम के वंशजों को अपने सामने से हटा दिया था, वैसे ही मैं तुम्‍हें अपने सम्‍मुख से निकाल दूंगा।


बुरे होने पर भी यदि तुम अपने बच्‍चों को सहज ही अच्‍छी वस्‍तुएँ देते हो, तो स्‍वर्गिक पिता अपने माँगने वालों को पवित्र आत्‍मा क्‍यों नहीं देगा?”


परन्‍तु ‘सहायक’, अर्थात् पवित्र आत्‍मा, जिसे पिता मेरे नाम पर भेजेगा, तुम्‍हें सब कुछ सिखाएगा। जो कुछ मैंने तुम से कहा है, वह उसका स्‍मरण तुम्‍हें कराएगा।


यदि परमेश्‍वर का आत्‍मा सचमुच आप लोगों में निवास करता है, तो आप शारीरिक स्‍वभाव के वश में नहीं, बल्‍कि आत्‍मा से ही प्रभावित हैं। जिस मनुष्‍य में मसीह का आत्‍मा निवास नहीं करता, वह मसीह का नहीं।


परमेश्‍वर ने विमोचन-दिवस के लिए आप लोगों पर पवित्र आत्‍मा की मुहर लगायी है। आप परमेश्‍वर के उस पवित्र आत्‍मा को दु:ख नहीं दें।


ऐसे लोगों को प्रभु के सान्निध्‍य और उनके तेजोमय सामर्थ्य से पृथक होकर अनंत विनाश का दण्‍ड मिलेगा।


तब प्रभु का आत्‍मा उसे सोर्आह नगर और एश्‍ताओल नगर के मध्‍य महनेह-दान में उत्‍प्रेरित करने लगा।


जब शिमशोन लेही नगर पहुँचा तब पलिश्‍ती विजय के नारे लगाते हुए उससे भेंट करने के लिए आए। तब प्रभु का आत्‍मा वेगपूर्वक शिमशोन पर उतरा। उसकी बाहों पर बंधी रस्‍सियाँ आग से जले हुए सन के रेशों के समान हो गईं। उसके हाथों के बन्‍धन मानो गल कर टूट गए।


तब दलीलाह ने कहा, ‘शिमशोन! पलिश्‍तियों ने तुम पर हमला कर दिया।’ वह नींद से जागा। उसने सोचा, ‘मैं पहले के समान बाहर निकलूंगा, और बन्‍धन-मुक्‍त हो जाऊंगा।’ पर वह नहीं जानता था कि प्रभु उसके पास से चला गया है।


वहाँ से शाऊल और उसका सेवक गिबआह में आए। उन्‍हें नबियों का एक दल मिला। तब प्रभु का आत्‍मा वेगपूर्वक शाऊल पर उतरा, और वह उनके मध्‍य नबूवत करने लगा।


प्रभु का आत्‍मा शाऊल को छोड़कर चला गया। तब प्रभु की ओर से एक बुरी आत्‍मा शाऊल में समा गई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों