भजन संहिता 50:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 आकाश के समस्त पक्षियों को मैं जानता हूँ; भूमि का ‘पशु धन’ मेरा ही है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 जिन पक्षियों का बसेरा उच्चतम पहाड़ पर है, उन सब को मैं जानता हूँ। अचलों पर जो भी सचल है वे सब मेरे ही हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 पहाड़ों के सब पक्षियों को मैं जानता हूं, और मैदान पर चलने फिरने वाले जानवार मेरे ही हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 पहाड़ों के सब पक्षियों को मैं जानता हूँ, और मैदान पर चलने फिरनेवाले जानवर मेरे ही हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 मैं पहाड़ों के सब पक्षियों को जानता हूँ, और मैदान में चलने-फिरने वाले प्राणी मेरे ही हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 पर्वतों में बसे समस्त पक्षियों को मैं जानता हूं, मैदान में चलते फिरते सब प्राणी भी मेरे ही हैं. अध्याय देखें |