Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 41:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 इस्राएल का प्रभु परमेश्‍वर युग-युगान्‍तर धन्‍य है। आमेन और आमेन!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 इस्राएल का परमेश्वर, यहोवा धन्य है! वह सदा था, और वह सदा रहेगा। आमीन, आमीन!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 इस्राएल का परमेश्वर यहोवा आदि से अनन्तकाल तक धन्य है आमीन, फिर आमीन॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 इस्राएल का परमेश्‍वर यहोवा आदि से अनन्तकाल तक धन्य है आमीन, फिर आमीन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 इस्राएल का परमेश्‍वर यहोवा आदि से अनंतकाल तक धन्य है! आमीन, फिर आमीन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 सर्वदा से सर्वदा तक इस्राएल के परमेश्वर, याहवेह का स्तवन होता रहे. आमेन और आमेन.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 41:13
19 क्रॉस रेफरेंस  

बनायाह बेन-यहोयादा ने राजा को उत्तर दिया, ‘ऐसा ही हो! हमारे स्‍वामी महाराज का परमेश्‍वर भी यह कहे: “तथास्‍तु!”


प्रभु, इस्राएल का परमेश्‍वर, अनादि काल से युग-युगान्‍त धन्‍य है!” ’ तब सब लोगों ने यह कहा, ‘आमेन!’ और प्रभु की स्‍तुति की।


तब दाऊद ने समस्‍त धर्मसभा के सम्‍मुख प्रभु को धन्‍यवाद दिया। दाऊद ने कहा, ‘हे प्रभु, हमारे पूर्वज इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर! तू युग-युगान्‍त धन्‍य है।


प्रभु, इस्राएल का परमेश्‍वर अनादि काल से युग-युगान्‍त धन्‍य है! सब लोग यह कहें ‘आमेन!’ प्रभु की स्‍तुति करो!


प्रभु पीड़ित को सहारा देता है, पर वह दुर्जनों को धूल-धूसरित करता है।


समस्‍त प्राणी प्रभु की स्‍तुति करें! प्रभु की स्‍तुति करो!


प्रभु युग-युगान्‍त धन्‍य है। आमेन और आमेन!


‘आमेन! काश, प्रभु ऐसा ही करे। जो नबूवत तुमने की है, वह प्रभु सच प्रमाणित करे, और प्रभु अपने भवन के पवित्र पात्रों को तथा सब बन्‍दियों को बेबीलोन से यहां वापस लाए।


यह अभिशाप-दायक जल तुम्‍हारी अंतड़ियों में जाकर तुम्‍हारे पेट को फुलाए और तुम्‍हारी जांघ को सड़ाए।” तब स्‍त्री कहेगी, “ऐसा ही हो! ऐसा ही हो!”


और हमें परीक्षा में न डाल, बल्‍कि बुराई से हमें बचा। [क्‍योंकि राज्‍य, सामर्थ्य और महिमा सदा तेरे हैं। आमेन।]


यदि आप आत्‍मा से आविष्‍ट होकर परमेश्‍वर की स्‍तुति करते हैं, तो वहाँ उपस्‍थित साधारण व्यक्‍ति आपका धन्‍यवाद सुनकर कैसे “आमेन” कह सकता है? वह यह भी नहीं जानता कि आप क्‍या कह रहे हैं।


धन्‍य है परमेश्‍वर, हमारे प्रभु येशु मसीह का पिता! उसने मसीह द्वारा हम लोगों को स्‍वर्ग के हर प्रकार के आध्‍यात्‍मिक वरदान प्रदान किये हैं।


“सर्वशक्‍तिमान् प्रभु परमेश्‍वर, जो है और जो था! हम तुझे धन्‍यवाद देते हैं, क्‍योंकि तूने अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन किया और राज्‍याधिकार ग्रहण कर लिया है।


इन बातों की साक्षी देने वाला यह कहता है, “मैं अवश्‍य शीघ्र ही आ रहा हूँ।” आमेन! हे प्रभु येशु! आइए!


चारों प्राणियों के छह-छह पंख हैं; वे भीतर-बाहर आँखों से भरे हुए हैं और रात-दिन निरन्‍तर यह कहते रहते हैं। “पवित्र, पवित्र, पवित्र सर्वशक्‍तिमान प्रभु परमेश्‍वर! जो था, जो है और जो आनेवाला है।”


“आमेन! हमारे परमेश्‍वर को युगानुयुग तक स्‍तुति, महिमा, प्रज्ञ, धन्‍यवाद, सम्‍मान, सामर्थ्य और शक्‍ति! आमेन!”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों