भजन संहिता 39:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 “अब स्वामी, मैं किस की प्रतीक्षा करूँ? मेरी आशा तो तुझ पर लगी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 सो, मेरे यहोवा, मैं क्या आशा रखूँ? तू ही बस मेरी आशा है! अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 और अब हे प्रभु, मैं किस बात की बाट जोहूं? मेरी आशा तो तेरी ओर लगी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 “अब हे प्रभु, मैं किस बात की बाट जोहूँ? मेरी आशा तो तेरी ओर लगी है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 अब हे प्रभु, मैं किस बात की प्रतीक्षा करूँ? मेरी आशा तो तुझ पर लगी है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 “तो प्रभु, अब मैं किस बात की प्रतीक्षा करूं? मेरी एकमात्र आशा आप ही हैं. अध्याय देखें |
यद्यपि मनुष्य अकेला है, उसका पुत्र नहीं, भाई नहीं, तथापि वह निरन्तर कमाता ही जाता है, उसके परिश्रम का कोई अन्त नहीं। उसकी आंखें धन-सम्पत्ति से तृप्त नहीं होतीं। वह अपने आपसे कभी पूछता नहीं, “मैं यह सब परिश्रम किसके लिए कर रहा हूं, और क्यों स्वयं को सुख-चैन से वंचित कर रहा हूं?” यह भी व्यर्थ है, और एक दु:खद कार्य-व्यापार है।