Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 31:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 मुझे उस जाल से बाहर निकाल जो मेरे लिए बिछाया गया है; तू ही मेरा आश्रयस्‍थल है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 मेरे लिए मेरे शत्रुओं ने जाल फैलाया है। उनके फँदे से तू मुझको बचा ले, क्योंकि तू मेरा सुरक्षास्थल है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 जो जाल उन्होंने मेरे लिये बिछाया है उससे तू मुझ को छुड़ा ले, क्योंकि तू ही मेरा दृढ़ गढ़ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 जो जाल उन्होंने मेरे लिये बिछाया है उस से तू मुझ को छुड़ा ले, क्योंकि तू ही मेरा दृढ़ गढ़ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 तू मुझे उस जाल में से निकाल जिसे उन्होंने मेरे लिए बिछाया है, क्योंकि तू मेरा दृढ़ गढ़ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 मुझे उस जाल से बचा लीजिए जो मेरे लिए बिछाया गया है, क्योंकि आप ही मेरा आश्रय-स्थल हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 31:4
11 क्रॉस रेफरेंस  

बहेलियों के जाल से छूटे पक्षी के सदृश हमारे प्राण बच गए; उनका जाल फट गया; और हम मुक्‍त हो गए!


अहंकारियों ने मेरे लिए पाश बिछाया है, रस्‍सियों के साथ जाल बिछाया है, उन्‍होंने पथ के किनारे मेरे लिए फन्‍दे लगाए हैं। सेलाह


मैं प्रभु को पुकारता हूँ, जो सर्वथा स्‍तुति के योग्‍य है। मैं अपने शत्रुओं से मुक्‍त हुआ हूँ।


हे प्रभु, मेरी चट्टान और मेरे उद्धारकर्ता! मेरे मुंह के शब्‍द तुझे प्रिय लगें और मेरे हृदय का ध्‍यान तू स्‍वीकार करे।


वह मुझे नवजीवन देता है; वह अपने नाम के लिए धर्म के मार्ग पर मेरा नेतृत्‍व करता है।


मेरे नेत्र प्रभु की ओर टकटकी बांधे हैं; क्‍योंकि प्रभु ही मेरे पैरों को जाल से छुड़ाएगा।


अकारण उन्‍होंने मेरे लिए जाल बिछाया; अकारण ही उन्‍होंने मेरे निमित्त गड्ढा खोदा।


शत्रुओं ने मेरे पैरों के लिए जाल फैलाया है; मैं झुक गया हूँ। उन्‍होंने मेरे सम्‍मुख एक गड्ढा खोदा है; पर वे स्‍वयं उसमें गिर पड़े हैं। सेलाह


अपने पड़ोसी की चापलूसी करनेवाला मनुष्‍य वास्‍तव में उसके पतन के लिए जाल फैलाता है।


किन्‍तु प्रभु ने कहा-“मेरी कृपा तुम्‍हारे लिए पर्याप्‍त है, क्‍योंकि तुम्‍हारी दुर्बलता में मेरा सामर्थ्य पूर्ण रूप से प्रकट होता है।” इसलिए मैं बड़ी खुशी से अपनी दुर्बलताओं पर गौरव करूँगा, जिससे मसीह का सामर्थ्य मुझ पर छाया रहे।


इस प्रकार होश में आ कर वे शैतान के फन्‍दे से निकल जायें, जिस में फंस कर वे उसकी इच्‍छापूर्ति के दास बन गये हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों