भजन संहिता 19:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 प्रभु की व्यवस्था सिद्ध है, आत्मा को संजीवन देनेवाली; प्रभु की साक्षी विश्वसनीय है, बुद्धिहीन को बुद्धि देने वाली; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 यहोवा की शिक्षायें सम्पूर्ण होती हैं, ये भक्त जन को शक्ति देती हैं। यहोवा की वाचा पर भरोसा किया जा सकता हैं। जिनके पास बुद्धि नहीं है यह उन्हैं सुबुद्धि देता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 यहोवा की व्यवस्था खरी है, वह प्राण को बहाल कर देती है; यहोवा के नियम विश्वासयोग्य हैं, साधारण लोगों को बुद्धिमान बना देते हैं; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 यहोवा की व्यवस्था खरी है, वह प्राण को बहाल कर देती है; यहोवा के नियम विश्वासयोग्य हैं, साधारण लोगों को बुद्धिमान बना देते हैं; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 यहोवा की व्यवस्था सिद्ध है, जो प्राण को बहाल कर देती है। यहोवा के नियम विश्वासयोग्य हैं, जो साधारण लोगों को बुद्धिमान बना देते हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 संपूर्ण है याहवेह की व्यवस्था, जो आत्मा की संजीवनी है. विश्वासयोग्य हैं याहवेह के अधिनियम, जो साधारण लोगों को बुद्धिमान बनाते हैं. अध्याय देखें |